टीवी इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली और गंभीर खबर सामने आई है। मशहूर टीवी अभिनेता अनुज सचदेवा ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उन्हें मुंबई के गोरेगांव स्थित उनकी ही सोसायटी में हिंसा का सामना करना पड़ा। एक्टर के मुताबिक, सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने उन पर शारीरिक हमला किया और उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी। अनुज ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में शख्स उन पर लगातार वार करते और गालियां देते नजर आ रहा है।
शख्स ने किया एक्टर पर अटैक
'ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘साथ निभाना साथिया’ और ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ जैसे लोकप्रिय शोज के लिए अनुज जाने जाते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर घटना से जुड़े वीडियो शेयर किए। उन्होंने बताया कि सोसायटी के एक निवासी ने यह आरोप लगाया कि उनके कुत्ते ने उसे काट लिया है। इसी बात को लेकर वह व्यक्ति आपा खो बैठा और गाली-गलौज करते हुए हिंसक हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी हाथ में लाठी लिए अनुज पर हमला कर रहा है और चिल्लाते हुए कह रहा है, 'कुत्ते से कटवाएगा?'
यहां देखें वीडियो
अनुज के सिर से बहने लगा खून
इसी दौरान बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज सुनाई देती है, जो वॉचमैन को बुलाने की कोशिश कर रही है। कुछ ही देर में सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को जबरन अनुज से अलग किया। इस पूरी घटना के दौरान आरोपी ने एक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी। हमले के बाद घायल हालत में अनुज कैमरे के सामने आए और बताया कि उनके सिर से खून बह रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि वह यह वीडियो सबूत के तौर पर शेयर कर रहे हैं, ताकि अगर भविष्य में उन्हें या उनकी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो तो सच्चाई सामने रहे।
क्यों हुई लड़ाई?
उन्होंने यह भी बताया कि मामला सोसायटी में पार्किंग को लेकर हुआ, जिसके बाद उस व्यक्ति ने उनके कुत्ते और उन पर हमला किया। अनुज ने सोसायटी का नाम और आरोपी का फ्लैट नंबर तक साझा करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस घटना को देखकर टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे हैरान रह गए। कमेंट सेक्शन में किश्वर मर्चेंट ने लिखा, 'ओह माय गॉड! ये तो पागलपन है। तुम ठीक हो?' वहीं सिंपल कौर ने उनसे तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की अपील की। विवान भटेना और नौहीद सेरुसी समेत कई सेलेब्स ने इस घटना पर चिंता और गुस्सा जाहिर किया।
अनुज उठाते रहे हैं आवाज
गौरतलब है कि अनुज सचदेवा लंबे समय से कुत्तों के अधिकारों और खासकर देसी व आवारा कुत्तों के लिए आवाज उठाते रहे हैं। वह अक्सर अपने पालतू कुत्ते सिम्बा के साथ नजर आते हैं और जिम्मेदारी के साथ पालतू जानवरों को गोद लेने और उनकी देखभाल करने का संदेश देते रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 'ये तो कार्तिक आर्यन है', कभी चेहरा न दिखाने वाले फेमस सिंगर को देख कंफ्यूज हुए लोग, बोले- शक्तिमान ही गंगाधर है