बड़ी फिल्मों और यादगार ब्लॉकबस्टर पलों से भरे साल में 'धुरंधर' ने अपनी अलग पहचान बना ली है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की दमदार लीड परफॉर्मेंस के साथ-साथ, फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री के कई चर्चित चेहरे शामिल है, जिन्होंने दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई 'धुरंधर' एक हाई-ऑक्टेन जासूसी एक्शन थ्रिलर है, जिसे आदित्य धर ने निर्देशित किया है। अपने बड़े विज़न और प्रभावशाली कहानी कहने के अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले धर ने इस फिल्म में असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित एक रोमांचक नैरेटिव पेश किया है। फिल्म की खास बात इसकी बड़ी और विविध कास्ट है, जिसमें बड़े पर्दे के सितारों के साथ-साथ टेलीविज़न के अनुभवी कलाकार भी शामिल हैं, जिन्होंने सीमित स्क्रीन टाइम के बावजूद गहरी छाप छोड़ी है।
'धुरंधर' में नजर आए टीवी कलाकार
सौम्या टंडन
लोकप्रिय सिटकॉम 'भाभीजी घर पर हैं!' से मशहूर सौम्या टंडन ने फिल्म में उल्फत का किरदार निभाया है, जो खतरनाक रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) की पत्नी है। उनका सशक्त और संजीदा अभिनय दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को प्रभावित करता है। सौम्या ने फिल्म में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस की भी खुले तौर पर सराहना की है।
गौरव गेरा
अपनी कॉमिक इमेज से हटकर गौरव गेरा 'धुरंधर' में मोहम्मद आलम के रूप में नजर आते हैं, एक अंडरकवर कैरेक्टर, जिसकी मौजूदगी कहानी की जासूसी और टकराव से भरी दुनिया को और गहराई देती है। उनकी यह परफॉर्मेंस फिल्म के सबसे सुखद सरप्राइज़ में से एक मानी जा रही है।
राकेश बेदी
राकेश बेदी को कौन नहीं जानता, वो सालों से टीवी के पर्दे पर छाए हुए हैं और लोगों को हंसाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे। फिल्म 'धुरंधर' में किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर कई फिल्मों भी काम कर चुके हैं। फिलहाल उनकी हालिया फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को पसंद किया जा रहा है। वो ऊरी में भी आदित्य धर के साथ काम कर चुके हैं।
स्पेशल अपीयरेंस और कैमियो
मानव गोहिल
मानव गोहिल ने सुशांत बंसल का किरदार निभाया है, जो आर माधवन के किरदार के साथ मिलकर रणनीतिक फैसलों में अहम भूमिका निभाता है। भले ही वह लीड रोल में न हों, लेकिन कहानी को आगे बढ़ाने में उनका योगदान अहम है, और उनकी सहज अदायगी को मजबूत सपोर्टिंग परफॉर्मेंस के तौर पर सराहा गया है।
क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान
दोनों एक्ट्रेस फिल्म के स्पेशल म्यूजिकल ट्रैक 'शरारत' में दिखाई देती हैं। यह गाना फिल्म के तीव्र जासूसी एक्शन के बीच एक ग्लैमरस और स्टाइलिश इंटरल्यूड की तरह काम करता है। क्रिस्टल की एनर्जी और आयशा की दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस इस सीक्वेंस को दर्शकों का फेवरेट बनाती है।
क्यों अहम है यह पूरी कास्ट?
'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए ₹350 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है और 2025 की टॉप हिंदी फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि फिल्म की रीढ़ जासूसी मिशन, जियोपॉलिटिकल तनाव और भव्य एक्शन सीक्वेंस हैं, लेकिन टेलीविजन कलाकारों की मौजूदगी कहानी में भावनात्मक गहराई और विश्वसनीयता जोड़ती है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा में उभरते उस ट्रेंड को भी दर्शाती है, जहां टीवी कलाकारों को सिर्फ कैमियो तक सीमित नहीं रखा जा रहा, बल्कि उन्हें सशक्त और प्रभावशाली किरदार दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कौन है वो हसीना जिसके प्यार में गिरफ्त हैं अर्जुन रामपाल, 6 साल की डेटिंग और दो बच्चे होने के बाद की सगाई
फेमस एक्टर अनुज सचदेवा पर पड़ोसी ने बरसाए डंडे, सिर से निकलने लगा खून, दी जान से मारने की धमकी