मथुराः मथुरा में कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस पर सात बसें और दो कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद 5 बसों और दो कारों में आग लग गई। मथुरा के जिला अधिकारी सीपी सिंह ने 13 लोगों के मरने की पुष्टि की है। डीएम ने कहा कि तीन मृतकों की पहचान हुई है। बाकी अन्य दस मृतकों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। हादसे में करीब 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मथुरा पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डीएम ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने हमें और एसएसपी को घायलों को हर संभव मदद करने का आदेश दिया है। वहीं, एक चश्मदीद ने बताया कि 20 एंबुलेंस से करीब150 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। ये हादसा मंगलवार सुबह 4:00 बजे थाना बलदेव थाना क्षेत्र में माल स्टोन 127 पर हुआ है। डीएम और एसपी सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के लोग आग बुझाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगे हुए हैं।
टक्कर के बाद हुए तेज धमाके
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कई गाड़ियां आपस में टकराईं तो ऐसा लगा जैसे गोली चली हो। तेज धमाके हुए। पूरा गांव आनन-फानन में यहां पहुंच गया। सभी लोगों ने तत्काल मदद की। एंबुलेंस के कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी गिनती अभी नहीं की जा सकती।
मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये आर्थिक मदद देने की घोषण
पीएम मोदी ने मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर कई गाड़ियों की टक्कर से हुए हादसे में हर मृतक के परिवार को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। PMO ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
हादसे में कई लोगों की जा सकती है जान
स्थानीय लोगों ने बसों में आग लगने से कई यात्रियों के झुलसकर मरने की आशंका जताई है। एक्सीडेंट के जो वीडियो सामने आए हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जानमाल को भारी नुकसान हुआ है। इस हादसे में कई लोगों की जान जा सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
यहां देखें वीडियो
एक चश्मदीद ने बताया कि आपस में टकराने के बाद कई बसों में आग लग गई। जब हादसा हुआ तो मैं बस में सो रहा था। बस पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई थी। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। फिलहाल प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है।
यहां देखें वीडियो
रिपोर्ट-दीपेंद्र सिंह, औरैया