Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी आतंकी हमले को लेकर किया बड़ा खुलासा, इस्लामिक स्टेट का लिया नाम

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी आतंकी हमले को लेकर किया बड़ा खुलासा, इस्लामिक स्टेट का लिया नाम

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए आतंकी हमले को लेकर ऑस्ट्रेलिया की फेडरल पुलिस कमिश्नर ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस कमिश्नर ने इस हमले के संबंध में इस्लामिक स्टेट का नाम लिया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 16, 2025 10:28 am IST, Updated : Dec 16, 2025 11:09 am IST
Australia Police- India TV Hindi
Image Source : AP Australia Police

Sydney Terrorist Attack: ऑस्ट्रेलिया की फेडरल पुलिस कमिश्नर क्रिसी बैरेट ने कहा है कि सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का सेलिब्रेशन के दौरान हुआ आतंकी हमला इस्लामिक स्टेट से प्रेरित था। इस हमले में एक बच्चे समेत 15 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया है कि संदिग्ध एक पिता और बेटा थे, जिनकी उम्र 50 और 24 साल थी। गोलीबारी के दौरान एक आतंकी मारा गया है जबकि उसके बेटे का एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।

इस्लामिक स्टेट का मिला झंडा

आतंकी हमले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने पहली बार संदिग्धों की विचारधारा के बारे में बताया। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भी कहा है कि पुलिस ने जो कहा है वह सबूतों पर आधारित है। इसमें जब्त किए गए वाहन में इस्लामिक स्टेट के झंडे की मौजूदगी भी शामिल है।

25 लोगों का चल रहा है इलाज

सिडनी आतंकी हमले में घायल 25 लोगों का अब भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है। 3 बच्चे भी अस्पताल में भर्ती हैं। घायलों में एक शख्स ऐसा भी है जिसने एक हमलावर दबोचा और फिर उससे बंदूक छीन ली थी। मारे गए लोगों की उम्र 10 से 87 साल के बीच थी। ये सभी लोग रविवार को ऑस्ट्रेलिया के सबसे मशहूर बीच पर हनुक्का कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया में सख्त होंगे कानून

इस बीच पीएम अल्बनीज और ऑस्ट्रेलिया के कुछ राज्यों के नेताओं ने देश के पहले से ही सख्त बंदूक कानूनों को और सख्त करने का वादा किया है। 1996 में तस्मानिया के पोर्ट आर्थर में एक शूटर द्वारा 35 लोगों को मारे जाने के बाद ये सबसे बड़े सुधार होंगे। अल्बनीज ने बंदूकों तक पहुच को और प्रतिबंधित करने की योजनाओं के बारे में बताया है। ऐसे इसलिए क्योंकि बीच पर हमला करने वाले शख्स ने हथियारों का जखीरा कानूनी तौर पर जमा किया था।

Sydney Terrorist Attack

Image Source : AP
Sydney Terrorist Attack

हत्यारों ने बेरहमी से किया हमला

ऑस्ट्रेलिया की फेडरल पुलिस कमिश्नर क्रिसी बैरेट ने कहा कि हत्यारों ने अपने हमले को बेरहमी से अंजाम दिया, ऐसा लगता है कि उन्हें लोगों की उम्र की कोई परवाह नहीं थी। ऐसा लगता है कि हत्यारे सिर्फ मरने वालों की संख्या बढ़ाने में दिलचस्पी रखते थे। इस बीच न्यू साउथ वेल्स राज्य के पुलिस कमिश्नर माल लैन्योन ने कहा कि संदिग्ध पिछले महीने फिलीपींस गए थे। लैंयन ने कहा कि जांचकर्ता इस यात्रा के कारणों और फिलीपींस में वो कहां गए थे, इसकी जांच करेंगे। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि घटनास्थल से हटाई गई एक गाड़ी में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस थे। लैंयन ने कहा ISIS के झंडे भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें:

सिडनी आतंकी हमले में लोगों की जान बचाने वाले HERO की गलत पहचान हुई वायरल, जानें हुआ क्या था

ऑस्ट्रेलिया में नई नहीं है यहूदी विरोध की आग, जानिए इसका सच और काला इतिहास

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement