Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नवंबर में बेरोजगारी दर घटकर 7 महीने के निचले स्तर 4.7% पर पहुंची, ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरों में भी आया सुधार

नवंबर में बेरोजगारी दर घटकर 7 महीने के निचले स्तर 4.7% पर पहुंची, ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरों में भी आया सुधार

सरकारी बयान के अनुसार, कुल मिलाकर ये आंकड़े मजबूत श्रम बाजार की स्थितियों का संकेत देते हैं, जिन्हें ग्रामीण रोजगार और महिला भागीदारी में बढ़ोतरी और शहरी श्रम मांग में क्रमिक सुधार का समर्थन मिला है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 16, 2025 04:35 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 04:35 pm IST
unemployment rate, unemployment rate in india, unemployment rate of india, unemployment rate in urba- India TV Paisa
Photo:PTI पुरुष बेरोजगारी दर घटकर 4.6 प्रतिशत पर पहुंची

भारत में इस साल नवंबर में 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के बीच बेरोजगारी दर घटकर 4.7 प्रतिशत हो गई, जो अप्रैल 2025 के बाद का सबसे निचला स्तर है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी साझा की। इससे पहले अक्टूबर 2025 में बेरोजगारी दर 5.2 प्रतिशत थी। मंत्रालय ने कहा कि इस साल नवंबर में ग्रामीण बेरोजगारी दर घटकर नए निचले स्तर 3.9 प्रतिशत पर आ गई, जबकि शहरों में बेरोजगारी दर घटकर 6.5 प्रतिशत रह गई, जो अप्रैल 2025 में दर्ज किए गए इसके पिछले निचले स्तर के बराबर है। इस साल अप्रैल में बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत थी। 

मजबूत श्रम बाजार की स्थितियों का संकेत

सरकारी बयान के अनुसार, कुल मिलाकर ये आंकड़े मजबूत श्रम बाजार की स्थितियों का संकेत देते हैं, जिन्हें ग्रामीण रोजगार और महिला भागीदारी में बढ़ोतरी और शहरी श्रम मांग में क्रमिक सुधार का समर्थन मिला है। नवंबर 2025 में 15 साल और इससे ज्यादा उम्र के पुरुषों और महिलाओं, दोनों के लिए बेरोजगारी दर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। महिलाओं के बीच बेरोजगारी दर नवंबर 2025 में घटकर 4.8 प्रतिशत रह गई, जो अक्टूबर 2025 में 5.4 प्रतिशत थी। ये गिरावट ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में महिला बेरोजगारी दर में कमी के कारण आई। ग्रामीण क्षेत्रों में ये 4.0 प्रतिशत से घटकर 3.4 प्रतिशत और शहरों में 9.7 प्रतिशत से घटकर 9.3 प्रतिशत हो गई। 

पुरुष बेरोजगारी दर घटकर 4.6 प्रतिशत पर पहुंची

इसके अलावा, कुल पुरुष बेरोजगारी दर नवंबर 2025 में घटकर 4.6 प्रतिशत रह गई, जो अक्टूबर 2025 में 5.1 प्रतिशत थी। ग्रामीण और शहरी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2025 में ग्रामीण पुरुष बेरोजगारी दर 4.1 प्रतिशत रही और शहरी पुरुष बेरोजगारी दर 5.6 प्रतिशत रही, जबकि इससे पिछले महीने ये क्रमशः 4.6 प्रतिशत और 6.1 प्रतिशत थी। बयान में कहा गया कि अप्रैल से नवंबर 2025 के दौरान पुरुषों, महिलाओं और कुल व्यक्तियों के बीच बेरोजगारी दर में स्थिर और व्यापक आधार पर गिरावट दर्ज की गई। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement