भारती सिंह ने बताया अपने छोटे बेटे का नाम, नामकरण सेरेमनी की तस्वीरें भी की शेयर, फैन्स ने दी बधाई
भारती सिंह ने अपने छोटे बेटे का नामकरण कर दिया है। उन्होंने इस सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी सेयर की हैं और नाम का खुलासा किया है।

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया इन दिनों अपने नन्हे बेटे की देखभाल में व्यस्त हैं, जिसका जन्म दिसंबर 2025 में हुआ था। यह जोड़ा अक्सर अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने दो बच्चों के साथ अपने जीवन की झलकियां साझा करता है। भारती जो शूटिंग और अपने नवजात शिशु की देखभाल में व्यस्त हैं, ने अपने सबसे छोटे बेटे के नामकरण समारोह की झलकियां शेयर की हैं। आज यानी 28 जनवरी 2026 को भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के नामकरण समारोह की कुछ झलकियां साझा कीं। समारोह के लिए भारती ने मैरून रंग का सलवार-कुर्ता पहना था। वहीं, उनके नवजात शिशु ने खूबसूरत बैंगनी रंग का कुर्ता और सफेद पैंट पहनी थी। छोटा बेटा अपने भाई गोला और पिता हर्ष का जुड़वा है। उनके घर को मैरून रंग के गुब्बारों से सजाया गया था और नामकरण समारोह की पृष्ठभूमि तैयार की गई थी। तस्वीरें साझा करते हुए भारती ने अपने बेटे का नाम यशवीर बताया और साथ में एक दिल वाला इमोजी भी लगाया। आपको बता दें कि भारती अपने बेटे को प्यार से 'काजू' कहकर बुलाती हैं।
फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं भारती
एक नई मां के लिए, अपने नन्हे-मुन्ने के आगमन के साथ ही उसकी दुनिया पूरी तरह बदल जाती है। जब सबकी निगाहें नवजात शिशु पर होती हैं, उसकी जरूरतों का ध्यान रखा जाता है, तब मां का स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति पीछे छूट जाती है। प्रसव के बाद आराम करते हुए भी, उसे अपने बच्चे की देखभाल के लिए हर समय तत्पर रहना पड़ता है। और भारती भी इसी दौर से गुजर रही हैं। अपने हाल ही के एक व्लॉग में, भारती सिंह ने अपनी कुछ समस्याओं के बारे में खुलकर बात की है। भारती सिंह फूट-फूटकर रो पड़ीं और बताया कि वह अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पा रही हैं और लगातार रो रही हैं। हालांकि, उन्हें अपने आंसुओं का कारण समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि अभी-अभी उनका रोना रुका है और फिर से उनका दिल भारी हो गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें मदद मिल रही है और उनकी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा है, फिर भी वह रोना बंद नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अभी रो के हटती हूं, पता नहीं किस बात का रोना आ रहा है मुझे समझ नहीं आ रहा है। बैठे-बैठे रोना निकल रहा है, किस बात पे रोना निकल रहा है समझ ही नहीं आ रहा है। सब कुछ सही है घर में, काम काज वाले लोग भी बहुत हैं, हर चीज के लिए बंदा है घर में।'
कॉमेडी से टीवी क्वीन तक का सफर
बता दें कि भारती सिंह ने 2000 के दशक में टीवी रियलिटी शोज में खूब स्ट्रगल किया और लोगों को भरपूर हंसाया। टीवी के रियलिटी शोज में भारती ने अपनी दमदार कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन पंच मारकर अपनी जगह बनाई और देखते ही देखते टीवी की दुनिया की स्टार बन गईं। आज भारती को टीवी की दुनिया की कॉमेडी क्वीन कहा जाता है। हाल ही में भारती लॉफ्टर शेफ्स सीजन 3 का फिनाले होस्ट करते नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें- 'उन्होंने आजादी चुनी...' अरिजीत सिंह के संन्यास पर इस सिंगर ने जताई खुशी, खोलकर रख दी म्यूजिक इंडस्ट्री की पोल