Bigg Boss 19: डबल डेट कर रहे थे आवेज दरबार? नगमा को प्रपोज करते ही सामने आई एक्ट्रेस, बोली- तीन साल से...
बिग बॉस 19 में लड़ाई-झगड़ों के बीच आवेज दरबार और नगमा मिराजकर की लव स्टोरी लोगों का काफी ध्यान खींच रही है। लेकिन, इस बीच एक एक्ट्रेस ने नाम लिए बिना बिग बॉस कंटेस्टेंट पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है।

बिग बॉस 19 में आए दिन बड़े-बड़े झगड़े देखने को मिल रहे हैं। घरवाले एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। तान्या मित्तल-कुनिका सदानंद से लेकर नेहल चुड़ासामा-अमाल मलिक तक, कई कंटेस्टेंट एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इस बीच आवेज दरबार, नगमा मिराजकर के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन अब दोनों की लव-स्टोरी भी विवादों में घिरती नजर आ रही है। हाल ही में बसीर अली ने आवेज दरबार को पोल खोलने की धमकी दी थी और अमाल मलिक ने भी जीशान और बसीर के सामने कहा था कि आवेज एक ही समय पर कई लड़कियों को डेट कर रहे थे। अब एक एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए इस ओर इशारा किया है कि वह बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट को डेट कर रही थीं और लोग इसे आवेज दरबार से जोड़कर देख रहे हैं।
शुभी जोशी का दावा
स्प्लिट्सविला फेम शुभी जोशी ने बिना नाम लिए दावा किया है कि वह और आवेज एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। उन्होंने फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में बताया कि वह एक शख्स को डेट कर रही थीं, जो इन दिनों बिग बॉस 19 में है। उन्होंने बताया कि वह पिछले साल अगस्त और दिसंबर के बीच इस कंटेस्टेंट के करीब आई थीं। दोनों की एक मॉडलिंग इवेंट में मुलाकात हुई थी और दोनों एक-दूसरे को तीन साल से जानते हैं। लेकिन, इनके रिश्ते की शुरुआत हाल ही में हुई थी।
लगा वो किसी और को डेट कर रहा है- शुभी जोशी
शुभी जोशी कहती हैं- 'मुझे लगा, उस समय वो किसी और को डेट कर रहा है। लेकिन, जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारे सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर लगता है कि तुम किसी और के साथ रिलेशनशिप में हो तो उसने मना कर दिया। उसने मुझे कहा कि वो किसी को डेट नहीं कर रहा है। उसने दावा किया कि दोनों को साथ काम मिलता है, इसलिए दोनों सोशल मीडिया पर साथ नजर आते हैं।'
इमोशनली सपोर्ट किया- शुभी जोशी
शुभी जोशी कहती हैं कि वह उस दौरान किसी तरह का अफेयर नहीं करना चाहती थीं, लेकिन इस शख्स ने उन्हें यकीन दिलाया कि वो खास है। वो मुंबई और सुभी बेंगलुरु में रहती थीं, फिर भी तीन साल कॉन्टैक्ट में रहीं। एक समय पर जब वह बहुत कमजोर पड़ गईं, तब इस कंटेस्टेंट ने उन्हें इमोशनली सपोर्ट किया। शुभी कहती हैं- 'उसने मुझे घर जैसा महसूस कराया। जब मैं उदास होती थी वो मेरे साथ होता था। हम एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन हमारे बीच कोई कमिटमेंट नहीं थी। मैं सच में उससे बहुत जुड़ गई थी। वह मुझे बहकाता रहा। फिर उसने काम का हवाला देकर ब्रेकअप कर लिया और बाद में मेरी ही क्लोज फ्रेंड से मिलने के लिए मैजेस करने लगा।'
शुभी जोशी का मैसेज
शुभी ने आगे कहा- 'उम्मीद है कि बिग बॉस के घर के अंदर जो कुछ भी हो रहा है, कम से कम वो तो सच हो ही। मुझे उम्मीद है कि ये किसी हैशटैग या फिर सिर्फ कॉन्टेंट के लिए नहीं है। काश उसने अपनी गलतियों से कुछ सीखा होता। लेकिन, मुझे उसका बनावटी खेल दिखाई दे रहा है। वो वहां कोई और बनने का नाटकर कर रहा है।'
ये भी पढ़ेंः