Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. शादीशुदा मर्द के प्यार में हैं तान्या मित्तल? विधायक के बाद एक और बड़ा खुलासा, कुनिका ने खोल दी पोल

शादीशुदा मर्द के प्यार में हैं तान्या मित्तल? विधायक के बाद एक और बड़ा खुलासा, कुनिका ने खोल दी पोल

तान्या मित्तल की पक्की दोस्त नीलम गिरी और कुनिका ने उनकी एक और पोल खोल दी है। जिसमें संकेत मिले हैं कि तान्या एक शादी-शुदा इंसान के साथ प्यार में हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Sep 13, 2025 11:20 am IST, Updated : Sep 13, 2025 11:45 am IST
Tanya Mittal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@TANYAMITTAL AND KUNICKA तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद

बिग बॉस-19 में बीते रोज के एपिसोड में नया कैप्टन मिल गया है और अमाल मलिक के हाथ में अब घर की कमान है। साथ ही इस एपिसोड में टास्क की बहार देखने को मिली और फिर असेंबली रूम में बहुमत के साथ अमाल मलिक नए कैप्टन बने। साथ ही हर बार की तरह तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियां बटोरने लगीं। इस बार विधायक बॉयफ्रेंड के चलते नहीं बल्कि एक शादी-शुदा मर्द के प्यार को लेकर सुर्खियों में हैं। इसकी पोल किसी और ने नहीं बल्कि तान्या की दोस्त रहीं कुनिका सदानंद ने ही खोली है। इस खुलासे में तान्या की अच्छी दोस्त नीलम गिरी भी साथ नजर आईं। 

शादी-शुदा इंसान के प्यार में हैं तान्या?

बीते रोज बिग बॉस-19 के घर में टास्क की बहार छाई रही। घर के नए कैप्टन के चुनाव को लेकर हुए टास्क में खूब मस्ती हुई और आखिर में अमाल मलिक को सबसे ज्यादा वोटों के साथ घर का नया कैप्टन चुन लिया गया। इससे पहले ये कमान बसीर अली संभाल रहे थे। जब कैप्टन चुन लिया गया और सब अपने अड्डों पर लौट आए तो कुनिका और नीलम दोनों एक साथ बैठकर बातें करते नजर आए। जिसमें कुनिका ने नीलम से तान्या के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उसे कुछ दिमागी समस्या है। उसने बताया था कि उसके पिता शायद साथ नहीं रहते। वो अपनी मां के साथ रहती है। कुनिका ने यहां तक कहा कि उसको कुछ तो दिक्कत है वो नॉर्मल नहीं है। इतना ही नहीं कुनिका ने तान्या की एक और पोल खोलते हुए बताया कि एक बार उसने मुझसे पूछा था कि मैम क्या शादीशुदा मर्द से प्यार करना गलत है। तो मैंने कहा कि कुछ गलत नहीं है। इसी दौरान नीलम भी बताने लगती हैं कि वो अजीब है या तो रोती रहती है या फिर फालतू बातें करती है। 

विधायक बॉयफ्रेंड को लेकर भी बटोरी सुर्खियां

बता दें कि बीते दिनों से तान्या मित्तल अपने बड़बोलेपन और जबरन अमीरी का दिखावा करने को लेकर खूब ट्रोल हो रही हैं। अपने डीवा एटीट्यूड को लेकर काफी आलोचना का शिकार हो चुकीं तान्या अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही हैं। बीते दिनों अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा करते हुए तान्या ने बताया कि वो एक विधायक है और काफी अच्छा रिश्ता रहा है। बता दें कि अब तक तान्या की बातें हकीकत से बिल्कुल अलग रही हैं और खुद को एक डीवा की तरह पेश कर रही हैं। हालांकि कोई भी उनकी इन आदतों से प्रभावित नहीं हो रहा है बल्कि ट्रोलर्स के निशाने पर आ रही हैं। 

ये भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में 20 दिनों में ही हो गया बड़ा खेला, 1 नहीं 2 कंटेस्टेंट्स होंगे बाहर? इस हफ्ते बहेंगे आंसू!

बॉक्स ऑफिस का जादूगर है मिराई का हीरो? 30 करोड़ी फिल्म से कमा चुके हैं 300 करोड़, हनुमान फिल्म रच चुकी इतिहास

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement