A
Hindi News मनोरंजन टीवी दीपिका कक्कड़ के साथ हुआ COD स्कैम, बोलीं- घर में आए पार्सल तो न लें वरना...

दीपिका कक्कड़ के साथ हुआ COD स्कैम, बोलीं- घर में आए पार्सल तो न लें वरना...

टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूबर दीपिका कक्कड़ हाल में ही एक स्कैम का शिकार हुई हैं। उन्होंने इसकी जानकारी फैंस के साथ साझा कर के उन्हें आगाह किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि पार्सल घर आने पर न लें, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है। एक्ट्रेस ने इस स्कैम के बारे में क्या कुछ कहा, ये आपको इस खबर में जानने को मिलेगा।

Dipika kakar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM दीपिका कक्कड़।

टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूबर दीपिका कक्कड़ आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वो ट्रोलर्स को अपने रिएक्शन से करारा जवाब देती है तो कभी अपने पति और अपने ससुराल वालों संग रिश्ते को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। हाल में ही एक्ट्रेस मां बनी हैं और आज कल बेबी रुहान संग अपना क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। हाल में ही एक्ट्रेस एक फ्रॉड का शिकार हुई हैं। उन्होंने इसके बारे में अपने फैंस के साथ पूरी जानकारी अपने ब्लॉग में साझा की है। उन्होंने फैंस को सतर्क भी किया, जिससे कि वो इस तरह के किसी स्कैम में न फंसें। 

एक्ट्रेस हुईं स्कैम का शिकार
एक्ट्रेस ने फैंस बताया, 'बीते कुछ दिनों से मैं एक अजीब चीज देख रही हूं और मैंने आप लोगों के साथ ये सब साझा करने का सोचा है। इसके बारे में मैंने कई बार क्रॉस चेक भी किया। 3-4 दिन पहले मेरे घर एक पार्सल आया। पार्सल लेकर आए शख्स ने कहा कि ये कैश ऑन डिलीवरी पार्सल है। ज्यादातर मैं अपने और रुहान के लिए ही चीजें मंगाती हूं। इस बीच समझ नहीं आया और मैंने पैसे देकर पार्सल ले लिए। जब मैंने इसे खोला तो पता चला कि ये वो नहीं था जो मैंने ऑर्डर किया। मुझे ये पहले अहसास नहीं हुआ क्योंकि फोन नंबर-पता सब मेरा ही था।'

दो-तीन बार हुई एक ही चीज
दीपिका कक्कड़ आगे बताती हैं, 'अगले ही दिन 3-4 और पार्सल आए। मैंने कहा कि ये मेरे नहीं हैं और उस शख्स ने कहा कि आपके पास एक कैंसिल ओटीपी आएगा। मैंने ओटीपी दे दिया और वो शख्स चला गया। आज फिर 2-3 पार्सल आए और मैंने पार्सल लेने के साथ ही ओटीपी देने से भी मना कर दिया। मैंने साफ कहा कि ये मेरा नहीं है।'

एक्ट्रेस ने फैंस को किया सतर्क
आगे दीपिका ने बताया कि उन्होंने इस बारे में एक दोस्त से बात की जिसने उन्हें बताया कि ये एक स्कैम है। आगे दीपिका ने बताया, ' मैंने आरती से इस बारे में बात की और उन्होंने कई और लोगों से भी बात की। फिर बताया कि हां ये स्कैम है, जिसमें गलत चीजें जानबूझकर भेजी जा रही हैं। वो बार-बार फोन कर के कहते हैं कि वो डिलीवरी करने आ रहे हैं। आप लोग सतर्क रहें। न पार्सल लीजिए और न ही ओटीपी दीजिए। सेलर सेक्शन में जाकर देखें और आपको पता चलेगा कि ये एक स्कैम है या सही पार्सल है। इसके बाद ही कोई भी पेमेंट करें।'

ये भी पढ़ें:  शादी के बाद से इतना बदले शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, आंखों देखी पर नहीं होगा यकीन!

पति संग माधुरी दीक्षित ने किया संजय दत्त-जैकी श्रॉफ के साथ डिनर, इनमें एक से रह चुका है अफेयर