सुमीत सचदेव द्वारा अभिनीत गौतम विरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में वापसी कर रहे हैं। नए प्रोमो में गौतम को वकील के वेश में अदालत में कदम रखते हुए दिखाया गया है। 'जिंदगी की अदालत में तुलसी अकेली' प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे देखने के बाद इतना तो साफ हो गया है कि अपकमिंग एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है। प्रोमो में उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया है, 'मिसेज तुलसी विरानी, जिंदगी की अदालत में आपका बेटा आपके खिलाफ खड़ा है।' स्मृति ईरानी के शो में शुरु से लेकर अब तक क्योंकि साथ भी कभी बहू थी के कई पुराने कलाकारों की एंट्री हुई और अब 6 साल के लीप के बाद फिर एक पुराने किरदार की वापसी हुई है, जिसे देख दर्शकों के भी होश उड़ाने वाले हैं।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में गौतम विरानी की हुई वापसी
नए सीजन में गौतम रणविजय के वकील के तौर पर वापस नजर आने वाले हैं। प्रोमो आपकी पुरानी यादों को ताजा कर देगा, जिससे दर्शकों को शो में उनकी पिछली मौजूदगी याद आ जाएगी। परी और रणविजय के तलाक का केस फाइल होने के बाद रणविजय अपने लिए वकील हायर करने की जिम्मेदारी नोइना को सौंप देता है। फिर वह रणविजय को रिप्रेजेंट करने और परी के खिलाफ केस लड़ने के लिए गौतम को लाती है।
गौतम विरानी और तुलसी में होगी कानूनी जंग
सुमीत सचदेव, जिन्होंने पहले सीजन क्योंकि सास भी कभी बहू थी में गोमजी का रोल निभाया था। उनके वापस आने से फैंस बहुत खुश हैं। इस पुरानी एंट्री से कहानी में नया इंटरेस्टिंग ट्विस्ट आने वाला है। प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, 'जिंदगी की अदालत में तुलसी के लिए सबसे मुश्किल इम्तिहान शुरू हो चुका है… आतीत फिर से उसके सामने खड़ा है और हर फैसला अब एक कसौटी बन चुका है। देखिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी, इस मंगलवार, रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टारप्लस और कभी भी जियोहॉटस्टार पर।'
सुमीत सचदेव कौन हैं?
सुमीत एक जाने-माने भारतीय टेलीविजन एक्टर हैं, जो सीरियल और रियलिटी शो दोनों में अपने अलग-अलग किरदारों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें मशहूर हिंदी टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में गोमजी (गौतम विरानी) का किरदार निभाकर पहचान मिली। पिछले कुछ सालों में वह 'शुभ विवाह', 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' और 'रिश्तों की डोर' जैसे पॉपुलर शो में नजर आए हैं। बाद में वह अपनी पत्नी तनीषा मुखर्जी के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए 3 में भी दिखे थे।
ये भी पढे़ं-
रिद्धिमा कपूर साहनी ने शेयर किया शादी का 20 साल पुराना वीडियो, बहन का हाथ थामे दिखे रणबीर कपूर, ऋषि कपूर पर टिकी नजर
अभिजीत मजूमदार का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, AIIMS भुवनेश्वर में जिंदगी से हारे जंग