टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर दूसरी बार मां बनने की खुशखबरी शेयर करके फैंस को सरप्राइज दिया है। उन्होंने बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं। एक्ट्रेस पहले से ही दो जुड़वां बेटियों जीवा और एधा की मां हैं, जिनका स्वागत नवंबर 2023 को उनके पति अभिनव शुक्ला के साथ किया था। अब 'छोटी बहू' का नया वीडियो छाया हुआ है, जिसके बाद फैंस सोच में पड़ गए कि यह कोई प्रैंक है या सच में गुड न्यूज शेयर की है।
रुबीना दिलैक बनेंगी दूसरी बार मां
28 जनवरी को एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पर्पल कलर प्रिंटेड साड़ी पहने हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया 'मैं प्रेग्नेंट हूं।' हालांकि, उनका खुशखबरी देने का अंदाज थोड़ा अजीब लगा क्योंकि एक्ट्रेस ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान अभिनव को टैग करते हुए अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक पोस्ट शेयर किया था, लेकिन इस बार उन्होंने अपने पति के साथ कोलैब नहीं किया। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम स्टोरी पर खबर शेयर करने के तुरंत बाद फैंस कन्फ्यूज हो गए और उनकी वीडियो शेयर कर अपने विचार शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग मान रहे थे कि यह किसी विज्ञापन या आने वाले शूट का हिस्सा है। रुबीना की प्रेग्नेंसी के बारे में अभी भी ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार है।
रुबीना दिलैक की बेटियों के रंग पर भद्दे कमेंट
2025 में रुबीना ने बताया कि उनके आसपास के लोग अक्सर उनकी बेटियों के स्किन कॉम्प्लेक्शन की तुलना करते हैं। अपने लेटेस्ट व्लॉग में ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर बात करते हुए रुबीना ने शेयर किया, 'मेरी एक बेटी थोड़ी सांवली है, दूसरी गोरी है और लोग आकर तुलना करते हैं। हमें बहुत बुरा लगाता है, लेकिन मैं हमेशा उनसे कहती हूं कि मेरी बेटी खूबसूरत है, गोरी या सांवली की बात छोड़ो और मैं उनसे कहती हूं, मेरे घर में कभी भी यह तुलना मत करना।' आगे उन्होंने यह भी बताया कि वह रिश्तेदारों द्वारा बताए गए टिप्स और घरेलू नुस्खों को कैसे नजरअंदाज करती हैं। रुबीना और अभिनव ने नवरात्रि 2024 के मौके पर पहली बार अपनी जुड़वां बेटियों जीवा और एधा का चेहरा दिखाया। बता दें कि टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक रुबीना और अभिनव ने 21 जून, 2018 को शादी की थी।
ये भी पढे़ं-
भारती सिंह ने बताया अपने छोटे बेटे का नाम, नामकरण सेरेमनी की तस्वीरें भी की शेयर, फैन्स ने दी बधाई
मुश्किल में रणवीर सिंह, एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें अब किस मामले में फंसे 'धुरंधर' स्टार