A
Hindi News मनोरंजन टीवी टीम कांटा ने मारी बाजी, बने लाफ्टर शेफ सीजन 3 के विनर, ट्रॉफी के साथ खुशियां मनाते आए नजर

टीम कांटा ने मारी बाजी, बने लाफ्टर शेफ सीजन 3 के विनर, ट्रॉफी के साथ खुशियां मनाते आए नजर

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 का आज समापन हो गया और टीम कांटा ने इसका खिताब अपने नाम किया है। कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी शेयर की है।

Laughter Chefs Season 3- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@KRUSHNA30 लाफ्टर शेफ्स सीजन 3

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 रविवार को खत्म हो गया है और टीम कांटा इस सीजन की विजेता बनकर उभरी है। ग्रैंड फिनाले रविवारको प्रसारित हुआ और टीम कांटा ने एक रोमांचक और मनोरंजक मुकाबले के बाद टीम छुरी को हराकर इस सीजन का यादगार समापन किया। टीम कांटा में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अली गोनी और जन्नत जुबैर शामिल थे, जिन्होंने पूरे सीजन में कॉमेडी, मस्ती और भरपूर मनोरंजन का तड़का लगाया और अंततः विजेता टीम बनकर उभरे।

टीम छुरी को मिली निराशा

टीम छुरी में एल्विश यादव, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, गुरुमीत चौधरी, देबिना बोनर्जी और ईशा मालविया शामिल थे, जिन्होंने कड़ी प्रतिस्पर्धा की और समापन तक प्रशंसकों के पसंदीदा बने रहे।  ग्रैंड फिनाले का प्रसारण कलर्स टीवी पर और जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे स्ट्रीम किया गया। भारती सिंह ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ग्रैंड फिनाले में लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में वापसी की। उन्होंने 19 दिसंबर को बच्चे को जन्म दिया था और कुछ दिनों के लिए मातृत्व अवकाश लिया था। कलर्स टीवी ने टीम कांटा द्वारा जीती गई नकद पुरस्कार राशि की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, खबरों के अनुसार, विजेता टीम को आमतौर पर कई लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलती है, लेकिन अंतिम राशि की पुष्टि नहीं हुई है।

टीआरपी का किंग रहा है शो

बता दें कि ये कॉमेडी रियलिटी शो टीवी की दुनिया में खूब छाया रहा। बीते कुछ महीनों से इस शो का जलवा देखने को मिला है और लोगों ने भी खूब प्यार दिया है। इतना ही नहीं इस शो की टीआरपी भी शानदार रही है। कई हफ्तों तक ये शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। शो की दमदार कॉमेडी ने लोगों का दिल जीता और पहले सीजन से लेकर तीन सीजन तक खूब हंसाया है। अब ये शो आज रविवार को खत्म हो गया है। इसका प्रसारण जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- चलते शो में पहुंची बॉर्डर-2 की स्टारकास्ट, सनी देओल को देख खुशी से उछल पड़े फैन्स, वायरल हो रहा वीडियो

धर्मेंद्र को मिला पद्म विभूषण तो भावुक हुईं हेमा मालिनी, फोटो शेयर कर जताई खुशी