A
Hindi News Explainers Explainer: वेनेजुएला के बाद 5 अन्य देश जिनपर है डोनाल्ड ट्रंप की टेढ़ी नजर, क्या है इसके पीछे का कारण?

Explainer: वेनेजुएला के बाद 5 अन्य देश जिनपर है डोनाल्ड ट्रंप की टेढ़ी नजर, क्या है इसके पीछे का कारण?

वेनेजुएला पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब खुलकर दुनिया को धमका रहे हैं। ट्रंप ईरान से लेकर लैटिन अमेरिका तक के देशों पर हमला करने की बात कर रहे हैं। आइए जानते हैं उन 5 देशों के बारे में जो ट्रंप की हिटलिस्ट में हैं।

trump hit list 5 nations- India TV Hindi Image Source : AP ट्रंप की नजर कई और देशों पर।

अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई करके वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अमेरिका ले आया गया है। मादुरो की गिरफ्तारी के खिलाफ दुनिया भर के कई देशों में प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग तुरंत मादुरो को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच सोमवार को UNSC में वेनेजुएला में अमेरिकी एक्शन और मादुरो की अवैध गिरफ्तारी के मुद्दे पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 और देशों को लेकर कड़ा बयान जारी किया है। ये देश हैं- मेक्सिको, ईरान, कोलंबिया, क्यूबा और ग्रीनलैंड। आइए जानते हैं कि ट्रंप की नजर इन देशों पर क्यों है और उन्होंने इसे लेकर क्या दलील दी है।

मेक्सिको को चेतावनी

वेनेजुएला पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब खुलकर दुनिया को धमका रहे हैं। ट्रंप ने एक के बाद एक कई देशों को खुली धमकी दे दी है। ट्रंप ने अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको को चेतावनी देते हुए बयान दिया है। उन्होंने कहा- "मेक्सिको को अपनी हालत सुधारनी होगी क्योंकि ड्रग्स मेक्सिको के रास्ते आ रहे हैं और हमें कुछ करना होगा।" ट्रंप ने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम को शानदार शख्स बताया और कहा- "जब भी मैंने उनसे बात की, मेक्सिको में अमेरिकी सैनिक भेजने की पेशकश की, उन्होंने कहा कि मेक्सिको सरकार इस मुद्दे से निपटने में सक्षम है, लेकिन दुर्भाग्य से मेक्सिको में कार्टेल बहुत मजबूत हैं। आप चाहें या न चाहें, कार्टेल ही मेक्सिको चला रहे हैं।"

Image Source : APमेक्सिको के खिलाफ ट्रंप के तेवर सख्त।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते लंबे समय से अप्रवासियों और ड्रग्स के मुद्दे पर मेक्सिकों की काफी आलोचना की है। ट्रंप ने हाल ही में सिथेंटिक ड्रग्स फेंटानिल की सप्लाई के खिलाफ मेक्सिको पर 25 फ़ीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगेाने की धमकी भी दी थी।

क्यूबा की सरकार का गिरना तय- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा- "क्यूबा गिरने के लिए तैयार है। वेनेजुएला के बाद क्यूबा खत्म हो चुका है। उसके पास कोई इनकम नहीं रह गई है, ऐसे में क्यूबा की सरकार का गिरना तय है। उन्हें अपनी सारी इनकम वेनेजुएला से, वेनेजुएला के तेल से मिलती थी। उन्हें अब वह कुछ भी नहीं मिल रहा है और क्यूबा सचमुच गिरने के लिए तैयार है।"

आपको बता दें कि क्यूबा लंबे समय से अमेरिका का विरोधी रहा है। वेनेजुएला में अमेरिका की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में क्यूबा के सैन्य अधिकारियों की मौत हुई है। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल वेनेजुएला पर हमले और निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अमेरिका और ट्रंप की निंदा कर रहे हैं। अमेरिका ने साल 1960 से ही क्यूबा के खिलाफ बड़े स्तर पर व्यापार प्रतिबंध लगा रखे हैं। लंबे समय तक अमेरिका और क्यूबा के बीच राजनयिक संबंध भी नहीं थे।

ग्रीनलैंड पर भी ट्रंप की नजर

वेनेजुएला में राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी के बाद डोनाल्ड ट्रंप और आक्रामक हो गए हैं। उन्होंने डेनमार्क के ऑटोनोमस इलाके ग्रीनलैंड को कब्जाने की बात कही है। ट्रंप ने कहा है कि "हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड चाहिए। यह बहुत रणनीतिक है और अभी ग्रीनलैंड चारों तरफ रूसी और चीनी जहाज़ों से घिरा हुआ है। ग्रीनलैंड के आसपास रूस और चीन का दखल काफी ज्यादा है।" ट्रंप के इस बयान से यूरोप में हड़कंप मच गया है।"

Image Source : APग्रीनलैंड पर ट्रंप की नजर।

ग्रीनलैंड एक स्वायत्त देश है जो कि किंगडम ऑफ डेनमार्क के अंतर्गत आता है। इसकी आबादी 57,000 ही है। हालांकि, ये देश मिलिट्री डिफेंस, रेयर अर्थ मिनरल्स जैसे लोहा, यूरेनियम और जिंक के बड़े भंडार और संभावित नए शिपिंग रूट्स (नॉर्थवेस्ट पैसेज) के कारण अहम है। ट्रंप बार-बार ग्रीनलैंड को अमेरिका में मिलाने की बात कह चुके हैं। बता दें कि ग्रीनलैंड नाटो का सदस्य देश है। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि "वे ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकी देना बंद करें। उन्होंने कहा कि डेनमार्क और ग्रीनलैंड भी नाटो का सदस्य है और सुरक्षा गारंटी के तहत आता है। डेनमार्क और अमेरिका के बीच पहले से ही एक रक्षा समझौता है जो उसे ग्रीनलैंड तक पहुंच देता है।"

कोलंबिया को दी गई बड़ी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और लैटिन अमेरिकी देश कोलंबिया को भी चेतावनी दी है। ट्रंप ने रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान कहा कि कोलंबिया और वेनेजुएला दोनों बहुत बीमार देश हैं। ट्रंप ने आगे कहा- "बोगोटा (कोलंबिया की राजधानी)  में सरकार एक बीमार आदमी चला रहा है जिसे कोकीन बनाना और उसे अमेरिका को बेचना पसंद है। मैं आपको बता रहा हूं कि वह ज़्यादा समय तक ऐसा नहीं कर पाएगा।" बता दें कि ट्रंप कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की बात कर रहे थे जो कि डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख आलोचक हैं। पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि क्या उनका मतलब कोलंबिया पर अमेरिका के किसी ऑपरेशन से है? इस पर ट्रंप ने कहा- "मुझे ये आइडिया अच्छा लग रहा है।"

Image Source : APट्रंप ने कोलंबिया को दी चेतावनी।

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से कोलंबिया पर ड्रग्स की फैक्ट्री चलाने का आरोप लगाते रहे हैं। हालांकि, कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो शुरू से ही ट्रंप के आरोपों को नकारते रहे हैं। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद पेट्रो ने अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप की जमकर आलोचना की है। उन्होंने इसे दक्षिणी अमेरिका की संप्रभुता का हनन बताया है।

ईरान को बड़ा झटका देंगे- ट्रंप

ईरान में बीते कई दिनों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है। इस बीच ईरान में अमेरिका और इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहे हैं। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को बड़ी चेतावनी जारी की है। ट्रंप ने कहा- "हम उन पर बहुत करीब से नज़र रख रहे हैं। अगर वे पहले की तरह लोगों को मारना शुरू करते हैं, तो अमेरिका उन्हें बहुत ज़ोरदार झटका देगा।"

Image Source : APईरान पर ट्रंप ने की टिप्पणी।

इससे पहले ट्रंप ने ईरान को लेकर कहा था- "यदि ईरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाता है और उन्हें बेरहमी से मारता है, जो कि उनकी आदत है, तो संयुक्त राज्य अमेरिका उनकी मदद के लिए आगे आएगा। हम पूरी तरह से तैयार हैं और कार्रवाई के लिए तत्पर हैं।" इस पर ईरान ने जवाब दिया था- "अमेरिका को पता होना चाहिए कि हमारे आंतरिक मामलों में दखल देना पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैलाने जैसा है और ट्रंप ने यह शुरू कर दिया है। उन्हें अपने सैनिकों की चिंता करनी चाहिए।"

ये भी पढ़ें- वेनेजुएला की नई राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज के अमेरिका से कैसे हैं संबंध, वो और ट्रंप एक-दूसरे के बारे में क्या रखते हैं राय? जानें सबकुछ

Exclusive: वेनेजुएला और अमेरिका के बीच तेल-ड्रग और घुसपैठियों ने कैसे कराई दुश्मनी, जंग छिड़ी तो कौन सा देश देगा मादुरो का साथ? एक्सपर्ट से जानें सबकुछ