Fact Check: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाएं कुत्ते के सामने माथा टेकते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करने के साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक कुत्ते की पूजा-अर्चना शुरू हो गई है, क्योंकि वह भगवान की मूर्तियों की परिक्रमा कर रहा था। जब वायरल वीडियो की जांच की गई तो यह सही पाया गया। यह वीडियो अंधविश्वास की पराकाष्ठा को दर्शाता है।
कुत्ते की पूजा का वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि बिजनौर में जो कुत्ता मूर्ति की परिक्रमा कर रहा था, अब उसकी पूजा पाठ शुरू हो गई है। देखिये महिलाएं कैसे इस कुत्ते के सामने मत्था टेक रही हैं।
वायरल वीडियो में क्या?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर परिसर के एक कोने में कंबल रखा गया है, जिसमें कुत्ता आराम से बैठा हुआ है। पास में ही मिट्टी के एक बर्तन में दूध भी रखा हुआ है। कुत्ते के दूसरी तरफ एक आदमी गद्दे पर बैठा हुआ है। वह महंत की तरह काम कर रहा है और दर्शन करने आए लोगों को कुत्ते को छूने से मना कर रहा है। वीडियो में कई महिलाओं और बच्चों को देखा जा सकता है, जो लाइन में लगकर कुत्ते के पैर छूने पहुंच रहे हैं।
जांच में क्या मिला?
जांच के दौरान कुत्ते की पूजा से जुड़ी कई खबरें मिलीं। बिजनौर से रोहित त्रिपाठी ने इंडिया टीवी के लिए इस वीडियो की पुष्टि की। यह कुत्ता चार दिन से लगातार हनुमान और माता रानी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा था। ऐसे में लोगों ने उसे भैरव का रूप मानकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। ग्रामीणों ने कुत्ते के बैठने के लिए बिस्तर लगा दिया और खाने-पीने के लिए दूध और अन्य सामान का भी इंतजाम कर रहे हैं। मामला नगीना तहसील के नंदपुर गांव का है। अब मंदिर के बाहर मेले जैसा दृश्य दिखाई दे रहा है। डॉक्टरों की टीम भी कुत्ते की जांच कर चुकी है और उनका कहना है कि कुत्ता पूरी तरह से ठीक है।
फैक्ट चेक का नतीजा?
फैक्ट चेक में सामने आया कि वायरल वीडियो पूरी तरह से सही है और उसके साथ किया जा रहा दावा भी सत्य है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक कुत्ता कई दिनों से भगवान की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा था। ऐसे में लोगों ने अब कुत्ते की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। (इनपुट- रोहित त्रिपाठी)
यह भी पढ़ें-
Fact Check: ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर के मुंह पर घूंसा मारा, पब से बाहर निकाला? यहां जानिए इस वायरल Video का पूरा सच
Fact Check: अपने पेट पर भटूरे बेलकर कड़ाही में तल रहा है दुकानदार? यहां जानिए इस वायरल Video का सच