सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स अपने पेट पर भूटरे बेलकर उसे कड़ाही में डालकर तलते हुए नजर आ रहा, वीडियो को यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी पाया गया है। हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो AI तकनीक से तैयार किया गया है, जिसे यूजर्स भ्रामक और गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
क्या हो रहा है दावा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक यूजर्स ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “नत्थुलाल के स्पेशल छोले भटूरे।” वहीं, कई अन्य यूजर्स भी ऐसे ही दावों के साथ पेट भटूरे बनाने के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं।

पड़ताल:
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया, लेकिन इस दौरान हमें कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमें इसमें कई विसंगतियां नजर आईं, जिससे इसके एआई-जनरेटेड होने का संदेह हुआ। इसके बाद हमने वीडियो को एआई डिटेक्शन टूल HIVE Moderation पर स्कैन किया। वहां मिले नतीजों के अनुसार, यह वायरल वीडियो 97 प्रतिशत तक एआई-जनरेटेड पाया गया।

इसके अलावा, हमने वायरल वीडियो को एक अन्य एआई डिटेक्शन टूल Sightengine पर भी स्कैन किया। वहां मिले परिणामों के अनुसार, यह वीडियो 99 प्रतिशत तक एआई-जनरेटेड पाया गया।

फैक्ट चेक में क्या निकला?
फैक्ट चेक के तहत की गई हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो AI तकनीक से तैयार किया गया है, जिसे यूजर्स भ्रामक और गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या ईरान हिंसा में गिरफ्तार हुए 6 भारतीय नागरिक? ईरानी राजदूत ने किया खंडन
Fact Check: हनुमान मंदिर में आरती के दौरान भक्ति में लीन दिखा बंदर? जानें वायरल वीडियो का क्या है सच