Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: अपने पेट पर भटूरे बेलकर कड़ाही में तल रहा है दुकानदार? यहां जानिए इस वायरल Video का सच

Fact Check: अपने पेट पर भटूरे बेलकर कड़ाही में तल रहा है दुकानदार? यहां जानिए इस वायरल Video का सच

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुकानदार अपने पेट पर गंदगी से भटूरे बना रहा है। हालांकि, जांच में इस दावे की सच्चाई कुछ और ही सामने आई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 14, 2026 02:02 pm IST, Updated : Jan 14, 2026 02:07 pm IST
Fact Check- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स अपने पेट पर भूटरे बेलकर उसे कड़ाही में डालकर तलते हुए नजर आ रहा, वीडियो को यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी पाया गया है। हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो AI तकनीक से तैयार किया गया है, जिसे यूजर्स भ्रामक और गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

क्या हो रहा है दावा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक यूजर्स ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “नत्थुलाल के स्पेशल छोले भटूरे।” वहीं, कई अन्य यूजर्स भी ऐसे ही दावों के साथ पेट भटूरे बनाने के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

पड़ताल:

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया, लेकिन इस दौरान हमें कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमें इसमें कई विसंगतियां नजर आईं, जिससे इसके एआई-जनरेटेड होने का संदेह हुआ। इसके बाद हमने वीडियो को एआई डिटेक्शन टूल HIVE Moderation पर स्कैन किया। वहां मिले नतीजों के अनुसार, यह वायरल वीडियो 97 प्रतिशत तक एआई-जनरेटेड पाया गया।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

इसके अलावा, हमने वायरल वीडियो को एक अन्य एआई डिटेक्शन टूल Sightengine पर भी स्कैन किया। वहां मिले परिणामों के अनुसार, यह वीडियो 99 प्रतिशत तक एआई-जनरेटेड पाया गया।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

फैक्ट चेक में क्या निकला?

फैक्ट चेक के तहत की गई हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो AI तकनीक से तैयार किया गया है, जिसे यूजर्स भ्रामक और गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या ईरान हिंसा में गिरफ्तार हुए 6 भारतीय नागरिक? ईरानी राजदूत ने किया खंडन

Fact Check: हनुमान मंदिर में आरती के दौरान भक्ति में लीन दिखा बंदर? जानें वायरल वीडियो का क्या है सच

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। फैक्ट चेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement