Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन, 22 की मौत; 30 से ज्यादा लोग हुए घायल

थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन, 22 की मौत; 30 से ज्यादा लोग हुए घायल

थाईलैंड में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां कंस्ट्रक्शन क्रेन ट्रेन के एक डिब्बे पर गिर गई। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हुए हैं।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jan 14, 2026 10:30 am IST, Updated : Jan 14, 2026 11:50 am IST
Thailand Crane Falls On Train- India TV Hindi
Image Source : @OSINT613/ (X) Thailand Crane Falls On Train

Thailand Crane Falls On Train: थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से में भयानक हादसा हुआ है। राजधानी बैंकॉक से देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से की ओर जा रही एक ट्रेन उस वक्त पटरी से उतर गई, जब एक कंस्ट्रक्शन क्रेन उसके एक डिब्बे पर गिर गई। इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से 8 को गंभीर चोटें आई हैं। यह हादसा बुधवार सुबह बैंकॉक से 230 किमी (143 मील) उत्तर-पूर्व में, नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ है। ट्रेन उबोन रत्चाथानी प्रांत जा रही थी।

ट्रेन में लगी आग

हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम चल कहा था। काम को दौरान एक क्रेन ट्रेन के डिब्बे पर गिर गई। जिस वक्त क्रेन गिरी उस समय ट्रेन गुजर रही थी। क्रेन की टक्कर से ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें थोड़ी देर के लिए आग भी लग गई। पुलिस ने बताया कि आग बुझा दी गई है और अब बचाव कार्य जारी है।

जोरदार थी क्रेन और ट्रेन की टक्कर

क्रेन और ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन की छत अंदर धंस गई, खिड़कियां टूट गईं और मेटल का ढांचा मुड़ गया। कई यात्री मलबे में फंस गए। मेडिकल टीमें और बचावकर्मी भारी उपकरणों का इस्तेमाल करके फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने के लिए काम कर रहे हैं। यह ऑपरेशन मुश्किल है क्योंकि क्रेन और ट्रेन बहुत बुरी तरह से आपस में फंसे हुए हैं।

थाईलैंड रेलवे ने क्या कहा?

हादसे के बाद थाईलैंड रेलवे ने बताया है कि सीटिंग प्लान के हिसाब से, जिस ट्रेन पर कंस्ट्रक्शन क्रेन गिरी उसमें 195 लोग सवार थे। हालांकि, असली संख्या अलग हो सकती है। थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। थाईलैंड में इंडस्ट्रियल और कंस्ट्रक्शन साइट पर दुर्घटनाएं लंबे समय से आम हैं, जहां सेफ्टी नियमों को ठीक से लागू ना करने की वजह से अक्सर जानलेवा हादसे होते रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

VIDEO: कैमरे में कैद हुई करतूत, ट्रंप ने उस शख्स को दिखाई Middle Finger जिसने उन्हें कहा Pedophile Protector

ट्रंप ने ईरानी अधिकारियों के साथ रद्द की बैठकें, अब किसी भी वक्त हो सकता है तेहरान पर हमला

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement