Iran Violent Protests: ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच अमेरिका की ओर से ईरान में जल्द ही बड़ी सैन्य कार्रवाई की जा सकती है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात के संकेत दे दिए हैं। ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों का ट्रंप ने समर्थन किया है। ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान 2500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान पर पल-पल बदल रही स्थिती पर नजर रखने के लिए इंडिया टीवी की डिजिटल टीम के साथ जुड़े रहें।