Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Iran Protest LIVE Updates: ईरान में 2,500 से अधिक की मौत, हिरासत में लिए गए 18 हजार से ज्यादा लोग
Live now

Iran Protest LIVE Updates: ईरान में 2,500 से अधिक की मौत, हिरासत में लिए गए 18 हजार से ज्यादा लोग

Iran Protest LIVE: ईरान में प्रदर्शन जारी हैं और लोग खामेनेई सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं। विरोध प्रदर्शनों में अब तक 2500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 14, 2026 07:18 am IST, Updated : Jan 14, 2026 08:08 am IST
Iran Protests- India TV Hindi
Image Source : AP Iran Protests

Iran Violent Protests: ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच अमेरिका की ओर से ईरान में जल्द ही बड़ी सैन्य कार्रवाई की जा सकती है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात के संकेत दे दिए हैं। ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों का ट्रंप ने समर्थन किया है। ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान 2500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान पर पल-पल बदल रही स्थिती पर नजर रखने के लिए इंडिया टीवी की डिजिटल टीम के साथ जुड़े रहें।

Latest World News

Live updates :Iran Protest LIVE Updates: अमेरिकी धमकी और विरोध प्रदर्शनों के बीच कतर और ईरान ने बीच हुई वार्ता

Auto Refresh
Refresh
  • 8:08 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    ईरान में सेफ हैं UN के कर्मचारी

    संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ईरान में उनके 500 से ज्यादा कर्मचारी सुरक्षित हैं और उनका पता चल गया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने पत्रकारों को बताया कि देश भर में फैले अशांति और सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की मौत को देखते हुए कई कर्मचारी घर से काम कर रहे थे। ईरान में संयुक्त राष्ट्र की कंट्री टीम में 46 अंतर्राष्ट्रीय कर्मचारी और 448 राष्ट्रीय कर्मचारी हैं।

  • 8:06 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    प्रदर्शनों में मारे गए सुरक्षा बलों का होगा अंतिम संस्कार

    ईरानी सरकारी टीवी का कहना है कि अधिकारी बुधवार को उन "शहीदों और सुरक्षा रक्षकों" के लिए अंतिम संस्कार करेंगे, जो पिछले हफ्ते देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में मारे गए हैं। अर्ध-सरकारी तसनीम समाचार एजेंसी, जिसे ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के करीब माना जाता है, ने बताया कि अंतिम संस्कार तेहरान यूनिवर्सिटी में होगा।

  • 7:59 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    बातचीत बंद, प्रदर्शन जारी, हमले की तैयारी?

    ईरान में भड़की हिंसा के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन किया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, 'ईरानी देशभक्तों, विरोध जारी रखें, अपने संस्थानों पर कब्जा करें! हत्यारों और दुर्व्यवहार करने वालों के नाम याद रखें। उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। मदद आ रही है।' 

  • 7:54 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    रेजा पहलावी ने जारी किया संदेश

    ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलावी ने ईरान की जनता के नाम संदेश जारी किया है। पहलावी ने सेना से कहा है कि वो ईरान की राष्ट्रीय सेना है, इस्लामी गणराज्य की सेना नहीं है। इसलिए उनका कर्तव्य है कि वो अपने देशवासियों के जीवन की रक्षा करें। पहलावी ने ट्रंप के बयान का हवाला देते हुए कहा कि मदद आ रही है और अपराध करने वालों को सजा दी जाएगी।

  • 7:50 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    रूस की सख्त प्रतिक्रिया

    अमेरिका की ओर से ईरान पर हमले की धमकी के बाद रूस की सख्त प्रतिक्रिया सामने आई है। रूस के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका की ईरान पर हमले की धमकी को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया है। मंत्रालय ने एक बयान में चेतावनी दी कि ऐसे किसी भी हमले से मध्य पूर्व की स्थिति और दुनिया की सुरक्षा के लिए बहुत बुरे परिणाम होंगे। बयान में कहा गया है कि अमेरिका ईरान के मित्र देशों को टैरिफ बढ़ाकर डराने की कोशिश कर रहा है, जो साफ-साफ ब्लैकमेलिंग है।

  • 7:49 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    ट्रंप ने रद्द की बातचीत

    ईरान में विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिका सैन्य कार्रवाई कर सकता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई के बीच वो ईरानी अधिकारियों के साथ बातचीत की संभावना खत्म कर रहे हैं। ट्रंप ने ईरानी नागरिकों से कहा है कि 'मदद आ रही है।' ट्रंप ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि मदद में क्या शामिल होगा।

  • 7:44 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    'ईरान बेहतरीन जगह थी'

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो ईरान में लोकतंत्र देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ''हम नहीं चाहते कि लोगों को मारा जाए, और हम इन लोगों के लिए थोड़ी आजादी देखना चाहते हैं। ये लोग लंबे समय से नरक में रह रहे हैं। मेरे कुछ दोस्त हैं जो ईरान में निवेश करते थे, और उन्होंने अपने निवेश से अच्छा पैसा कमाया था। वह एक बेहतरीन जगह थी। लोग बहुत अच्छे थे। यहां तक ​​कि लीडरशिप भी अच्छी थी, और अब यह नरक में जी रहा है।" उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास ईरान में मरने वालों की संख्या के सटीक आंकड़े नहीं हैं, लेकिन "मुझे लगता है कि यह बहुत अधिक है, बहुत ज्यादा है।"

  • 7:38 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    क्या कहते हैं आंकड़े?

    अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, मरने वालों में 2,403 प्रदर्शनकारी थे और 147 सरकार से जुड़े लोग थे। 12 बच्चों की भी मौत हुई, साथ ही 9 ऐसे आम नागरिक भी मारे गए जो विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं ले रहे थे। एजेंसी ने बताया कि 18,100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।

  • 7:32 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    2,500 से अधिक लोगों की हुई मौत

    ईरान में जारी उग्र प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 2,500 से अधिक हो गई है। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, बुधवार सुबह मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 2,571 हो गई। यह आंकड़ा दशकों में ईरान में किसी भी दूसरे विरोध प्रदर्शन या अशांति में हुई मौतों की संख्या से कहीं ज्यादा है।

  • 7:24 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    तेहरान में जलाया गया टैक्स विभाग का ऑफिस

    ईरान में विरोध प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने तेहरान में टैक्स विभाग का ऑफिस जला दिया है। लोगों सड़कों पर खामेनेई सरकार के विरोध में नारे लगा रहे हैं।

  • 7:22 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    कतर और ईरान के बीच हुई वार्ता

    अमेरिका की बढ़ती धमकियों के बीच कतर और ईरान के अधिकारियों ने अहम वार्ता की है। ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव अली लारीजानी ने कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से फोन पर बात की है। अल थानी ने कहा कि उन्होंने "क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बढ़ाने के लिए सभी तनाव कम करने के प्रयासों, साथ ही शांतिपूर्ण समाधानों के लिए कतर  के समर्थन की पुष्टि की।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement