Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करण औजला पर लगे चीटिंग के आरोप, पत्नी पलक ने शेयर किया पहला पोस्ट, इशारे-इशारे में दिया जवाब?

करण औजला पर लगे चीटिंग के आरोप, पत्नी पलक ने शेयर किया पहला पोस्ट, इशारे-इशारे में दिया जवाब?

सिंगर करण औजला पर एक कनाडाई आर्टिस्ट ने शादीशुदा होने की बात छिपाकर उसके साथ रिलेशनशिप में रहने के आरोप लगाए हैं। इस बीच करण औजला की पत्नी पलक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में आ गया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 13, 2026 07:28 pm IST, Updated : Jan 13, 2026 07:28 pm IST
palak aujla- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@PALAKKAUJLA करण औजला, पलक औजला।

पंजाबी सिंगर और रैपर करण औजला अब एक कॉन्ट्रोवर्सी के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' के 2024 के हिट गाने 'तौबा तौबा' से घर-घर में मशहूर हुए औजला पर एक कनाडाई आर्टिस्ट ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि सिंगर उससे अपने शादीशुदा होने की बात छुपाकर रिलेशनशिप में थे। msgorimusic नाम से पहचानी जाने वाली इस आर्टिस्ट के दावे के बाद अब एक और ऑस्ट्रेलियाई मिस्ट्रीगर्ल ने भी सिंगर पर ऐसा ही आरोप लगाया है। Dj Swan Musik ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि करण औजला उन्हें भी डीएम कर रहे थे। इस बीच करण औजला की पत्नी पलक औजला का पोस्ट भी सुर्खियों में आ गया है।

चर्चा में पलक औजला का पोस्ट

करण औजला ने एक तरफ जहां इन विवादों पर चुप्पी साध रखी है तो वहीं उनकी पत्नी का पोस्ट सुर्खियों में आ गया है। आमतौर पर सोशल मीडिया पर अपने काम से जुड़े पोस्ट शेयर करने वालीं पलक ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी और करण औजला की एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जो ऐसे समय पर आई है जब सिंगर पर चीटिंग के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में सिंगर के समर्थकों का मनना है कि कहीं ना कहीं पलक ने इस पोस्ट के साथ पति को लेकर अपना समर्थन जाहिर किया है।

Karan Aujla

Image Source : INSTAGRAM/@PALAKKAUJLA
पलक औजला का पोस्ट।

करण औजला और पलक की तस्वीर

पलक ने जो तस्वीर शेयर की है, वह किसी इवेंट की लग रही है, जिसमें कपल ने साथ शिरकत की थी। फोटो में जहां करण औजला व्हाइट सूट में नजर आ रहे हैं, वहीं पलक ने ब्लैक कलर का लहंगा पहना है और पति के गालों को चूमती नजर आ रही हैं। पलक ने बैकग्राउंड में पति के ही हिट सॉन्ग 'विनिंग स्पीच' का इस्तेमाल किया है, जो 2024 में आया था और खूब पसंद किया गया था।

करण औजला पर लगे आरोप क्या हैं?

दरअसल, हाल ही में Ms Gori नाम की एक कनाडाई आर्टिस्ट ने सिंगर पर आरोप लगाया था कि वह अपने शादीशुदा होने की बात छुपाकर उसके साथ रिलेशनशिप में आए थे। जब इस आर्टिस्ट को ये बात पता लगी तो उन्हें धमकियां दी गईं और सार्वजनिक तौर पर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई। इस कनाडाई आर्टिस्ट के बाद अब एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई महिला भी करण औजला के खिलाफ सामने आई है, जिसका दावा है कि सिंगर ने उन्हें मैसेज किए थे। इसी के साथ इस महिला ने सिंगर को धोखेबाज बताते हुए कहा कि उनके पास सबूत हैं और वह ये सबूत दिखा सकती हैं।

ये भी पढ़ेंः संक्रांति पर आई 70 साल के हीरो की फिल्म, पहले ही दिन प्रभास की 'द राजा साब' को दी धोबी पछाड़, बहू ने जमकर की तारीफ

कौन हैं पलक औजला? बनाई पति करण औजला से अलग पहचान, इस इंडस्ट्री का हैं जाना-माना नाम, सामने आईं डिटेल्स

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement