Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Makar Sankranti 2026 Live Updates: पतंगों की तरह ऊंचा उड़ता रहे आपका नाम...इन संदेशों के साथ अपनों को दें मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
Live now

Makar Sankranti 2026 Live Updates: पतंगों की तरह ऊंचा उड़ता रहे आपका नाम...इन संदेशों के साथ अपनों को दें मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

Makar Sankranti 2026 Live Updates: मकर संक्रांति का त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसे धूम धाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस बार लोगों को इसकी तारीख को लेकर काफी कंफ्यूजन है। इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 और 15 जनवरी दोनों ही दिन मनाया जाएगा। ऐसे में इस खास मौके पर आप अपनों को शुभकामनाएं देन

Written By: Ritu Raj
Published : Jan 13, 2026 06:45 pm IST, Updated : Jan 13, 2026 09:35 pm IST
इन संदेशों के साथ अपनों को दें मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK इन संदेशों के साथ अपनों को दें मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

Makar Sankranti 2026 Live Updates: मकर संक्रांति भारत के सबसे महत्वपूर्ण और पावन पर्वों में से एक है। यह त्योहार सौर चक्र पर आधारित है और सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का प्रतीक है। इस दिन से सूर्य उत्तर की ओर गमन करने लगता है, जिसे 'उत्तरायण' कहा जाता है। माना जाता है कि इससे दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं। इसे शीत ऋतु की विदाई और वसंत के आगमन का संकेत माना जाता है। यह किसानों के लिए नई फसल की खुशी मनाने का समय होता है। इस खास मौके पर पवित्र नदियों में स्नान करना और तिल, गुड़, खिचड़ी व ऊनी कपड़ों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है। इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 और 15 दोनों ही दिन मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर लोग अपनों को शुभकामानएं भी भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने करीबियों, रिश्तेदारों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां से विशेज भेज सकते हैं। 

बासमती चावल हों और उड़द की दाल,

घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,
दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्यौहार

पतंगों की तरह ऊंचा उड़ता रहे आपका नाम,
खुशियों की मिठास से भरे हर सुबह और शाम,
तिल-गुड़ संग खुशियां बांटें अपनों के साथ,
मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार

काट न सके कभी कोई पतंग आपकी,
ना टूटे डोर विश्वास की,
छू लें आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है, ऊंचाइयां आसमान की
Happy Makar Sankranti 2026

तिल-गुड़ की मिठास संग रिश्ते भी मीठे हों,
इस संक्रांति हर ख्वाब आपके जीते हों।
मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

सूरज देव की कृपा बरसे हर बार,
मकर संक्रांति लाए खुशहाली अपार।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं"

कटे पुराने दुखों की डोर,
मकर संक्रांति लाए खुशियों की भोर।
मकर संक्रांति शुभ हो

"सूरज सा उजाला हर दिल में छाए,
मकर संक्रांति खुशियां संग लाए।
हैप्पी मकर संक्रांति 2026

मीठे हों बोल, मीठे हों विचार,
मकर संक्रांति लाए खुशियों की बहार।
मकर संक्रांति की बधाई

सूरज देव करें सपनों को साकार,
मकर संक्रांति हो आपके लिए शानदार।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Latest Lifestyle News

Live updates :Makar Sankranti 2026 Live Updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 9:35 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    हैप्पी मकर संक्रांति

    बासमती चावल हों और उड़द की दाल,
    घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,
    दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,
    मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्यौहार

  • 9:30 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

    काट न सके कभी कोई पतंग आपकी,
    ना टूटे डोर विश्वास की,
    छू लें आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
    जैसे पतंग छूती है, ऊंचाइयां आसमान की
    Happy Makar Sankranti 2026

  • 9:27 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    Makar Sankranti Wishes in Hindi

    तिल-गुड़ की मिठास संग रिश्ते भी मीठे हों,
    इस संक्रांति हर ख्वाब आपके जीते हों।
    मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

     

  • 8:51 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

    सूरज देव करें सपनों को साकार,
    मकर संक्रांति हो आपके लिए शानदार।
    मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

  • 7:51 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

    सूरज देव की कृपा बरसे हर बार,
    मकर संक्रांति लाए खुशहाली अपार।
    मकर संक्रांति की शुभकामनाएं"

  • 7:05 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    Happy Makar Sankranti 2026

    तिल-गुड़ की मिठास संग रिश्ते भी मीठे हों,
    इस संक्रांति हर ख्वाब आपके जीते हों।
    मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

     

  • 6:48 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    Happy Makar Sankranti 2026

    काट न सके कभी कोई पतंग आपकी,
    ना टूटे डोर विश्वास की,
    छू लें आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
    जैसे पतंग छूती है, ऊंचाइयां आसमान की
    Happy Makar Sankranti 2026

  • 6:48 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार

    पतंगों की तरह ऊंचा उड़ता रहे आपका नाम,
    खुशियों की मिठास से भरे हर सुबह और शाम,
    तिल-गुड़ संग खुशियां बांटें अपनों के साथ,
    मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार

  • 6:47 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्यौहार

    बासमती चावल हों और उड़द की दाल,
    घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,
    दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,
    मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्यौहार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement