पाकिस्तान अपनी साजिशों के बाज़ नहीं आ रहा है। 48 घंटे के अंदर दूसरी बार एलओसी के पास संदिग्ध ड्रोन देखे गये हैं। इस बार ड्रोन जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में LoC के पास दिखाई दिये। दो बार संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए जिसके बाद भारतीय सेना ने फायरिंग की। सेना के सूत्रों के मुताबिक ड्रोन सर्विलांस करते हुए मंडरा रहे थे। फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की ओर लौट गए।
इन इलाकों में दिखे ड्रोन्स
पाकिस्तानी ड्रोन्स मंगलवार को शाम करीब 7 बजे राजौरी के चिंगुस इलाके के डुंगा गाला क्षेत्र में भारतीय सीमा में घुसे। जब भारतीय सेना ने एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव किया तो ये ड्रोन्स गायब हो गए। इसके बाद एक बार फिर से शाम करीब 7.35 बजे दो ड्रोन जैसे ऑब्जेक्ट धरि धरा गांव में स्पॉट किए गए।
क्या हो सकता है मकसद?
बीते तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर में ड्रोन दिखने की यह दूसरी घटना है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए LoC पर निगरानी और चौकसी और बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए घुसपैठ या हथियार-नशीले पदार्थ गिराने की कोशिश की जा सकती है।
ऑपरेशन सिंदूर अभी ऑन है- आर्मी चीफ
इससे पहले रविवार देर शाम भी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे। नौशेरा सेक्टर, धरमसाल सेक्टर, रियासी, सांबा और पुंछ के मंकोट सेक्टर में एक साथ कुल पांच ड्रोन स्पॉट किए गए थे। हालांकि, इन घटनाओं में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। पाकिस्तानी ड्रोन्स को लेकर भारतीय सेना के प्रमुख ने साफ कर दिया है कि इनपर लगातार नजर बनी हुई है और ऑपरेशन सिंदूर अभी ऑन है।
बिलावर में घेरे गए आतंकी
दूसरी ओर बड़ी खबर जम्मू कश्मीर के कठुआ से है जहां बिलावर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ कल उस वक्त हुई जब सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों ने गश्त कर रही सुरक्षा टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को स्पॉट करने की तैयारी चल रही है।
ये भी पढ़ें- VIDEO: नहीं मान रहा पाकिस्तान, राजौरी सेक्टर में फिर दिखा ड्रोन, मचा हड़कंप, भारतीय सेना ने की गोलीबारी
आतंकी संगठन के लिए काम कर रहे थे 5 सरकारी कर्मचारी, किया गया बर्खास्त, सामने आए सभी के नाम