लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ की प्रसिद्ध किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU) ने 67 करोड़ का हाउस टैक्स जमा नहीं किया है। लखनऊ नगर निगम ने केजीएमयू वाइस चांसलर के ऑफिस को 67 करोड़ रुपए के हाउस टैक्स का बिल दिया है।
नगर निगम की टीम मंगलवार को केजीएमयू के वीसी ऑफिस भी पहुंची और 60 भवनों के 67 करोड़ के हाउस टैक्स का बिल थमाया। नगर निगम का कहना है कि हाउस टैक्स का ये बिल काफी समय से बकाया है।
बीते कुछ समय से चर्चा में है KGMU
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से केजीएमयू काफी चर्चा में भी है। हालही में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की महिला डॉक्टर के साथ यौन शोषण और धर्मांतरण का दबाव डालने का मामला सामने आया था। इस घटना का आरोपी डॉ रमीज भी केजीएमयू में ही डॉक्टर था। इसके बाद डॉक्टर रमीज को गिरफ्तार कर लिया गया था और केजीएमयू ने उसे सस्पेंड भी कर दिया था।
डॉ रमीज को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आई थी कि उसका कनेक्शन दिल्ली ब्लास्ट की आरोपी डॉक्टर शाहीन के साथ भी मिलता दिख रहा था, जिसके बाद योगी शासन ने मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी थी। दरअसल जानकारी ये मिली थी कि डॉ रमीज ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की, यहीं से शाहीन का भाई डॉ परवेज भी पढ़ा। हालांकि ये बात भी जरूरी है कि दोनों के बैच अलग थे। अब इसी मामले पर जांच जारी है कि रमीज का शाहीन या परवेज से क्या रिलेशन था।
खबर ये भी सामने आई थी कि रमीज प्लांड धर्मांतरण करवाने के मामले में शामिल था और उसके निशाने पर कुछ लड़कियां थीं। अब रमीज से जुड़े लोग जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं और जांचकर्ता भी एक-एक परत की बारीकी से जांच करने में जुटे हैं।


