Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ के प्रसिद्ध KGMU ने हाउस टैक्स का 67 करोड़ रुपए का बिल नहीं भरा, VC ऑफिस पहुंची नगर निगम की टीम

लखनऊ के प्रसिद्ध KGMU ने हाउस टैक्स का 67 करोड़ रुपए का बिल नहीं भरा, VC ऑफिस पहुंची नगर निगम की टीम

लखनऊ की प्रसिद्ध किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) पर 67 करोड़ रुपए का हाउस टैक्स बिल बकाया है। ये बिल लंबे समय से जमा नहीं किया गया है। ये जानकारी नगर निगम की तरफ से सामने आई है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 14, 2026 06:42 am IST, Updated : Jan 14, 2026 06:56 am IST
KGMU- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पर 67 करोड़ रुपए का बिल बकाया

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ की प्रसिद्ध किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU) ने 67 करोड़ का हाउस टैक्स जमा नहीं किया है। लखनऊ नगर निगम ने केजीएमयू वाइस चांसलर के ऑफिस को 67 करोड़ रुपए के हाउस टैक्स का बिल दिया है। 

नगर निगम की टीम मंगलवार को केजीएमयू के वीसी ऑफिस भी पहुंची और 60 भवनों के 67 करोड़ के हाउस टैक्स का बिल थमाया। नगर निगम का कहना है कि हाउस टैक्स का ये बिल काफी समय से बकाया है।

बीते कुछ समय से चर्चा में है KGMU 

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से केजीएमयू काफी चर्चा में भी है। हालही में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की महिला डॉक्टर के साथ यौन शोषण और धर्मांतरण का दबाव डालने का मामला सामने आया था। इस घटना का आरोपी डॉ रमीज भी केजीएमयू में ही डॉक्टर था। इसके बाद डॉक्टर रमीज को गिरफ्तार कर लिया गया था और केजीएमयू ने उसे सस्पेंड भी कर दिया था।

डॉ रमीज को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आई थी कि उसका कनेक्शन दिल्ली ब्लास्ट की आरोपी डॉक्टर शाहीन के साथ भी मिलता दिख रहा था, जिसके बाद योगी शासन ने मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी थी। दरअसल जानकारी ये मिली थी कि डॉ रमीज ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की, यहीं से शाहीन का भाई डॉ परवेज भी पढ़ा। हालांकि ये बात भी जरूरी है कि दोनों के बैच अलग थे। अब इसी मामले पर जांच जारी है कि रमीज का शाहीन या परवेज से क्या रिलेशन था।

खबर ये भी सामने आई थी कि रमीज प्लांड धर्मांतरण करवाने के मामले में शामिल था और उसके निशाने पर कुछ लड़कियां थीं। अब रमीज से जुड़े लोग जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं और जांचकर्ता भी एक-एक परत की बारीकी से जांच करने में जुटे हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement