IND vs NZ Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर सीरीज में टीम इंडिया इस वक्त 1-0 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वह दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करे, वहीं न्यूजीलैंड इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगा। इस बीच हम आपको बताएंगे कि दूसरे वनडे मैच के दौरान राजकोट की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
IND vs NZ: कैसा रहेगा राजकोट की पिच का मिजाज?
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। यहां की पिच पर गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की सीम मूवमेंट मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच बल्लेबाजी के लिए और भी आसान हो जाती है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अक्सर बड़ा स्कोर खड़ा करती रही है। स्पिन गेंदबाजों को यहां बहुत ज्यादा मदद नहीं मिलती है। हालांकि बीच के ओवरों में वे रन गति को थोड़ा कंट्रोल कर सकते हैं। फैंस को उम्मीद है कि दूसरे वनडे के दौरान एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।
IND vs NZ: दूसरे वनडे में टॉस की भूमिका रहेगी अहम
इस स्टेडियम में अब तक खेले गए वनडे मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 300 के आसपास का रहा है। कई बार यहां 300 से ज्यादा रन बन चुके हैं, यह दर्शाता है कि इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए शॉट्स लगाना कितना आसान है। यहां का ऑउटफिल्ड काफी तेज है। टॉस जीतने वाली टीम इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी, यहां पर अब तक चार वनडे मैच खेले गए हैं और सभी मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है। इसलिए इस मैच में टॉस की भूमिका भी काफी अहम होगी।
कैसा है वनडे में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 121 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें भारत ने 63 मुकाबले जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली है। वहीं 7 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला और एक मुकाबला टाई रहा। हालांकि हालिया रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है, क्योंकि भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पिछले पांचों वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें
MI vs GG: हरमनप्रीत के धमाके से जीती मुंबई, चेज किया अपना सबसे बड़ा लक्ष्य, गुजरात को 8वीं बार हराया
हरमनप्रीत कौर के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक कीर्तिमान, लीग के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा