भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन जरूर बढ़ गई है, जिसमें उनके स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस के चोटिल होने की खबर सामने आई है। स्टोइनिस अभी ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश में मेलबर्न स्टार्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं, जिसमें 13 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान वह अपने दाहिने हाथ के अंगूठे को चोटिल कर बैठे। स्टोइनिस इसके बाद तुरंत रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन चले गए। अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी इस चोट ने ऑस्ट्रेलिया टीम की टेंशन को जरूर बढ़ा दिया है।
स्कैन के बाद चोट की स्थिति साफ हो पाएगी
मार्कस स्टोइनिस ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबला खत्म होने के बाद अपने चोट को लेकर दिए बयान में कहा कि मुझे लगता है कि इसका स्कैन होने के बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो पाएगी, हालांकि अभी मुझे सब ठीक लग रहा है। जब मुझे गेंद लगी तो उसके 10 सेकेंड बाद इसका एहसास हुआ और उस समय अधिक रिस्क लेना ठीक नहीं था। मुझे लगता है कि ये अधिक गंभीर चोट नहीं है लेकिन मैं अभी खतरा नहीं उठाना चाहता। हां मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि बिग बैश लीग का फाइनल खेलने के साथ मैं टी20 वर्ल्ड कप भी खेलूंगा। बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मार्कस स्टोइनिस की इस चोट को लेकर अपनी नजरें बनाए हुए हैं, क्योंकि वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में पहले से पैट कमिंस और टिम डेविड दो ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिनकी भी फिटनेस अभी सवालों के घेरे में हैं।
मेलबर्न स्टार्स ने आसानी से मुकाबले को किया अपने नाम
बिग बैश लीग 2025-26 के सीजन में मेलबर्न स्टार्स का प्रदर्शन काफी बेहतर देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने लीग स्टेज में एक मुकाबला रहते हुए प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेले गए मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया, जिसमें उन्होंने एडिलेड की टीम को 83 रनों पर समेटने के साथ इस टारगेट को 15.1 ओवर्स में हासिल कर लिया। मेलबर्न स्टार्स को अभी लीग स्टेज में एक मुकाबला खेलना बाकी है, जो 17 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के खिलाफ होगा।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली के निशाने पर एक और रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग एक साथ छूट जाएंगे पीछे
T20 WC से पहले एक और विवाद? पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज का दावा, नहीं मिला भारत का वीजा