Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. VIDEO: कैमरे में कैद हुई करतूत, ट्रंप ने उस शख्स को दिखाई Middle Finger जिसने उन्हें कहा Pedophile Protector

VIDEO: कैमरे में कैद हुई करतूत, ट्रंप ने उस शख्स को दिखाई Middle Finger जिसने उन्हें कहा Pedophile Protector

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक फैक्ट्री का दौरा करने गए थे। राष्ट्रपति ट्रंप जिस ऑटो प्लांट में गए थे वहां अजीबोगरीब घटना हुई। ट्रंप ने जो किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 14, 2026 09:04 am IST, Updated : Jan 14, 2026 09:07 am IST
Donald Trump Shows Middle Finger To Man- India TV Hindi
Image Source : @THETISER/ (X) Donald Trump Shows Middle Finger To Man

Trump Shows Middle Finger To Man: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे वीडियो के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को मिशिगन में एक ऑटो प्लांट का दौरा करने गए थे। ट्रंप इस दौरान यहां एक वर्कर को अश्लील तरीके से जवाब देते हुए कैमरे में कैद हो गए। 

देखें वीडियो

मिशिगन के डेट्रॉइट में फोर्ड F-150 फैक्ट्री के दौरे के दौरान, ट्रंप एक ऊंचे रास्ते पर फैक्ट्री फ्लोर को देखते हुए एक लंबा काला ओवरकोट पहने हुए दिखे। कुछ चिल्लाने के बाद, ट्रंप फैक्ट्री फ्लोर पर वर्कर की ओर इशारा करते दिखे, गुस्से से घूरते हुए और कुछ अपशब्द कहते हुए, फिर उन्होंने बीच की उंगली दिखाई।

नहीं हो पाई वर्कर की पहचान

वर्करकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने बताया कि उसे वही मिला जिसका वो हकदार था। चेउंग ने कहा, "एक पागल आदमी गुस्से में जोर-जोर से गालियां दे रहा था, और राष्ट्रपति ने उचित और साफ जवाब दिया।" TMZ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्कर ने चिल्लाते हुए कहा था Pedophile Protector (बाल यौन शोषक के रक्षक)। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह टिप्पणी जेफरी एपस्टीन मामले से जुड़ी थी। अमेरिका में ट्रंप और एपस्टीन फाइलों के लेकर विवाद चल रहा है।

जेफरी एपस्टीन के बारे में जानें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दोषी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइलों को जारी करने की मांग लगातार बनी हुई हैं। एपस्टीन कभी ट्रंप और अमीर लोगों के दोस्त थे। फाइनेंसर एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों की तस्करी का आरोप था और वह 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में अपनी मौत से पहले ट्रायल का इंतजार कर रहा था। एपस्टीन की मौत को आधिकारिक तौर पर आत्महत्या बताया गया था, लेकिन कई लोग इसे हत्या से जोड़कर भी देखते हैं।

ट्रंप ने पास किया है कानून

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपस्टीन से जुड़ी फाइलों को जारी करने के लिए दोनों पार्टियों के समर्थन वाला कानून पास किया है, लेकिन उनके न्याय विभाग ने 19 दिसंबर की डेडलाइन तक सभी फाइलों को जारी नहीं किया। इस महीने की शुरुआत में, न्याय अधिकारियों ने कहा था कि वो अभी भी जारी करने के लिए 2 मिलियन से अधिक दस्तावेजों की समीक्षा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

ट्रंप ने ईरानी अधिकारियों के साथ रद्द की बैठकें, अब किसी भी वक्त हो सकता है तेहरान पर हमला

Iran Protest LIVE Updates: ईरान में 2,500 से अधिक की मौत, हिरासत में लिए गए 18 हजार से ज्यादा लोग

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement