Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'पता नहीं जिंदा कैसे हैं, अजीब हैं खाने की आदतें', जानें ट्रंप की जंक फूड डाइट पर और क्या बोले हेल्थ सेक्रेटरी

'पता नहीं जिंदा कैसे हैं, अजीब हैं खाने की आदतें', जानें ट्रंप की जंक फूड डाइट पर और क्या बोले हेल्थ सेक्रेटरी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फूड हैबिट्स बेहद खराब हैं। हेल्थ सेक्रेटरी रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने यह बात कही है। चलिए जानते हैं कि कैनेडी ने पॉडकास्ट के दौरान और क्या-क्या कहा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 14, 2026 12:36 pm IST, Updated : Jan 14, 2026 12:36 pm IST
Donald Trump (L) Robert F Kennedy J (R)- India TV Hindi
Image Source : AP Donald Trump (L) Robert F Kennedy J (R)

Trump Junk Food Diet: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में एक नई बात सामने आई है। राष्ट्रपति ट्रंप की खाने की आदतें सबसे ज्यादा अजीब हैं। ट्रंप के बारे में यह बात हेल्थ सेक्रेटरी रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने कही है। उन्होंने कहा कि ट्रंप अक्सर बहुत खराब खाना खाते हैं और उनके पास हमेशा डाइट कोक का स्टॉक रहता है।

'खराब खाना खाते हैं ट्रंप'

कैनेडी ने एक पॉडकास्ट में कहा, "राष्ट्रपति के बारे में दिलचस्प बात यह है कि वह बहुत खराब खाना खाते हैं, जैसे मैकडॉनल्ड्स का और फिर कैंडी और डाइट कोक।" उन्होंने कहा, "वह हर समय डाइट कोक पीते हैं।" हेल्थ सेक्रेटरी ने कहा, "अगर आप उनके साथ यात्रा करते हैं, तो आपको ऐसा लगता है कि वह पूरे दिन अपने शरीर में जहर भर रहे हैं।" उन्होंने कहा "मुझे नहीं पता कि वो कैसे जिंदा हैं, लेकिन वो हैं।"

यात्रा के दौरान ट्रंप खाते हैं जंक फूड

कैनेडी ने कहा, "ट्रंप कहते हैं कि वो जंक फूड तभी खाते हैं जब यात्रा पर होते हैं, और वो बड़ी कंपनियों का खाना खाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें उन पर भरोसा है। वो यात्रा के दौरान बीमार नहीं पड़ना चाहते और तो और वो सबसे ज्यादा एनर्जेटिक इंसान हैं।" उन्होंने कहा कि उनके विचार से, राष्ट्रपति की शारीरिक स्थिति बहुत अच्छी है। 

कैनेडी ने मेडिकल असेसमेंट का किया जिक्र

कैनेडी ने डॉ मेहमत ओज की ओर से किए गए मेडिकल असेसमेंट का भी जिक्र किया, जिसमें ट्रंप के टेस्ट के नतीजों का हवाला दिया गया था। कैनेडी ने कहा, "डॉ ओज ने उनके मेडिकल रिकॉर्ड देखे और कहा कि 70 साल से ज्यादा उम्र के किसी भी व्यक्ति में उन्होंने अब तक का सबसे ज्यादा टेस्टोस्टेरोन लेवल देखा है।" उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि राष्ट्रपति इस बात को सुनकर खुश होंगे कि मैं इसे दोहरा रहा हूं।"

पूरी तरह स्वस्थ हैं ट्रंप

व्हाइट हाउस ने पिछले महीने एक MRI स्कैन की डिटेल्स जारी की थी जिसमें दिखाया गया था कि ट्रंप "बहुत अच्छी सेहत" में हैं। एक मेमो में, उनके डॉक्टर सीन बारबेला ने कहा था कि ट्रंप का कार्डियोवस्कुलर सिस्टम बहुत अच्छी स्थिति में है, उनके पेट की इमेजिंग सामान्य है, और "सभी प्रमुख अंग बहुत स्वस्थ और अच्छी तरह से काम कर रहे हैं।" यह स्कैन ट्रंप की सेहत को लेकर चिंताओं के बीच किया गया था।

ट्रंप और नीले निशान के बारे में जानें

ट्रंप जून में 80 साल के होने वाले हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। व्हाइट हाउस ने ट्रंप के दाहिने हाथ पर दिखने वाले नीले निशानों के बारे में भी बताया, और इसे स्टैंडर्ड हार्ट-हेल्थ रूटीन के हिस्से के रूप में एस्पिरिन के इस्तेमाल का नतीजा बताया।

यह भी पढ़ें:

Iran Protest: जानिए कौन हैं इरफान सुल्तानी जिन्हें ईरान देने जा रहा है फांसी, अल्लाह के खिलाफ जंग छेड़ने का है आरोप

VIDEO: कैमरे में कैद हुई करतूत, ट्रंप ने उस शख्स को दिखाई Middle Finger जिसने उन्हें कहा Pedophile Protector

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement