A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर के मुंह पर घूंसा मारा, पब से बाहर निकाला? यहां जानिए इस वायरल Video का पूरा सच

Fact Check: ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर के मुंह पर घूंसा मारा, पब से बाहर निकाला? यहां जानिए इस वायरल Video का पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को एक व्यक्ति ने अपने पब से बाहर निकाल दिया। कई यूजर्स इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

fact check- India TV Hindi Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक

सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कई फेक न्यूज और फेक वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को इस तरीके से पेश किया जाता है कि कोई भी इसे सच मान ले और इसके जाल में फंस जाए। आम लोग इन फेक न्यूज और वीडियो पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं और इन्हें आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं फैक्ट चेक। फेक न्यूज का ताजा मामला ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के एक वीडियो से जुड़ा है। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को एक व्यक्ति ने अपने पब से बाहर निकाल दिया। कई यूजर्स इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर 12 जनवरी 2026 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,  “ये ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर को अपने पब से बाहर निकाल दिया! क्योंकि पब मालिक उनके दवारा काम करने से खुश नहीं था। अगर हमारे यहां प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री तो छोड़ो किसी मंत्री के PA को इस प्रकार निकाला होता तो क्या होता? पुलिस द्वारा गिरफ्तारी और बुलडोजर कारवाई या फिर NSA लगाकर जेल?”

वहीं, एक फेसबुक यूजर ने यही वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “एक पब मालिक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को मुंह पर घूंसा मारा और उन्हें अपने पब से बाहर निकाल दिया, साथ ही उनकी नाकामियों को लेकर उनसे जमकर सवाल-जवाब किए। कीर स्टारमर चुपचाप सुनते रहे और चले गए। अगर भारत में कोई पार्षद के साथ भी ऐसा करने की हिम्मत करता, तो अगले दिन उसका पता ही नहीं चलता।“

वायरल वीडियो करीब 32 सेकंड का है जिसमें एक व्यक्ति अंग्रेजी में कीर स्टार्मर से कहते हुए सुनाई देता है कि वह पूरी जिंदगी लेबर पार्टी का समर्थक रहा है, लेकिन स्टार्मर अपने दायित्व निभाने में नाकाम रहे हैं। इसके बाद नाराज़गी जताते हुए वह व्यक्ति उन्हें अपने पब से बाहर चले जाने को कहता है। 

पड़ताल:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को गौर से देखने पर हमें इसके भ्रामक या फर्जी होने का शक हुआ। वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। जांच के दौरान हमें यही वीडियो एक X अकाउंट पर मिला, जिसे 19 अप्रैल 2021 को पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट में वायरल वीडियो से मेल खाते सभी दृश्य मौजूद थे, जिससे साफ हुआ कि यह फुटेज हालिया नहीं है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए X यूजर ने लिखा था, "लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर की बाथ स्थित Raven पब की यात्रा काफ़ी हंगामेदार रही। चेतावनी: पब मालिक रॉड हम्फ्रीज़ द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है।"

Image Source : screenshotफैक्ट चेक

वायरल दावे का सच जानने के बाद हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च किया, तब हमें NBC News की वेबसाइट पर वायरल वीडियो मिला, जिसे 19 अप्रैल 2021 को पोस्ट किया था। NBC News की रिपोर्ट के अनुसार,ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर को इंग्लैंड के शहर बाथ में लोगों से मुलाकात के दौरान एक पब के मालिक ने बाहर निकाल दिया। पब मालिक का कहना था कि स्टार्मर ने लॉकडाउन उपायों का पर्याप्त विरोध नहीं किया, जबकि उस समय पूरे ब्रिटेन में लॉकडाउन प्रतिबंध लागू थे।

पड़ताल के दौरान हमने यह भी जांचा कि वर्ष 2021 में ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था। जांच में साफ हुआ कि तब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन थे, जबकि कीर स्टार्मर विपक्षी लेबर पार्टी के नेता के रूप में भूमिका निभा रहे थे। इससे यह साबित होता है कि वायरल वीडियो उस समय का है, जब कीर स्टार्मर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नहीं थे।

फैक्ट चेक में क्या निकला?

हमारी पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो वर्ष 2021 का है, जब कीर स्टार्मर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नहीं थे, बल्कि संसद में विपक्षी लेबर पार्टी के नेता के तौर पर कार्यरत थे। यूजर्स इस वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।