सोशल मीडिया के जमाने में कब क्या वायरल हो जाए पता नहीं। इनमें से कई वीडियो और फोटो फेक होते हैं। यहां तक की कुछ अफवाहों और खबरों को फर्जी तरीके से वायरल किया जाता है। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम फेक वीडियो, फोटो और इन फर्जी खबरों और अफवाहों की सत्यता की जांच करती है।
क्या हो रहा वायरल?
सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म में दिल्ली की शाही जामा मस्जिद के इमाम के इंतकाल (देहांत) की अफवाह वायरल हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एक यूजर ने दावा किया कि इमाम बुखारी का इंतकाल हो गया है। बागमारू मुनव्वर (Bagmaru Munawwar) नाम के शख्स ने एक्स पर अपना दावा करते हुए लिखा, 'हजरत सैयद अहमद बुखारी साहब के इंतकाल की खबर से दिल गमगीन है। एक रोशन चराग बुझ गया। अल्लाह तआला मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाए! आमीन।'
Image Source : X/BagmaruSpeaksवायरल हो रही ये अफवाह
अफवाह की सारी बातें बेबुनियाद
इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे की सत्यता की जांच की है। इंडिया टीवी के रिपोर्टर शोएब रजा ने कहा कि सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर लगातार ये झूठी अफवाह फैलाई जा रही है कि इमाम बुखारी का इंतिकाल (देहांत) हो गया है। ये सारी बातें बेबुनियाद हैं।
बेटे ने कहा- उनकी तबियत है ठीक
वहीं, इंडिया टीवी को इमाम बुखारी के बेटे शाबान बुखारी का भी एक वीडियो मिला है। इस वीडियो में इमाम बुखारी के बेटे शाबान बुखारी ने कहा कि उनके पिता अस्पताल में एडमिट हैं। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मुंह में हुए इन्फेक्शन का इलाज चल रहा है, अब उनकी तबियत ठीक है। जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
पूरी तरह फर्जी है ये अफवाह
इस तरह से इंडिया टीवी ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि इमाम बुखारी के देहांत की अफवाह पूरी तरह फर्जी है। उनका दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मुंह में हुए इन्फेक्शन का इलाज चल रहा है। अब उनकी सेहत में सुधार भी है। इस बात की पुष्टि इंडिया टीवी के रिपोर्टर और साथ ही इमाम बुखारी के बेटे शाबान बुखारी ने की है।