Fact Check: क्या बाइक सवार ने खींची मुस्लिम युवक की टोपी? जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक युवक राह चलते एक शख्स की टोपी खींचता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को यूजर्स सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

इन दिनों इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। फेक न्यूज का ताजा मामला एक मुस्लिम युवक की टोपी खींचने से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक युवक राह चलते एक शख्स की टोपी खींचता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को यूजर्स सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
हालांकि, फैक्ट चेक में ये वायरल दावा पूरी तरह से फर्जी साबित हुआ है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, यूजर्स वीडियो को असल मानकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “एक दंगाइ अंध भक्त राह चलते मुस्लिम की टोपी खिंच रहा था फिर क्या था अब्दुल ने सारा नशा उतार दिया मतलब अब्दुल ने पेल दिया। मुसलमानों जब तक इन से डरोगे ये ऐसे ही परेशान करेंगे। इनका मुकाबला करोगे तो ये बिल में घुस जाएंगे।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने समान दावे के साथ वायरल वीडियो को पोस्ट किया है।
पड़ताल:
वायरल वीडियो की असलियत जानने के लिए हमने वीडियो के 'की-फ्रेम्स' को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें, “मुक्लेसुर भाईजान” नाम के एक यूट्यूब चैनल पर फुल वर्जन वाला इसका मूल वीडियो भी मिला, चैनल पर यह वीडियो 26 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया था। “मुक्लेसुर भाईजान” का यूट्यूब चैनल खंगालने पर पता चलता है कि वे केवल स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं। उन्होंने अपने बायो में भी इसका उल्लेख किया है। चैनल पर हमें ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो मिले, जिन्हें देखने के बाद यह साफ हो गया कि यह चैनल केवल मनोरंजन के उद्देश्य से वीडियो बनाता है।
Fact Check में क्या निकला?
Fact Check में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, यूजर्स वीडियो को असल मानकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। (इनपुट: भाषा)
यह भी पढ़ें-
Fact Check: क्या हार्दिक पांड्या और रश्मिका मंदाना ने कर ली है शादी? यहां जानें वायरल फोटो का सच
Fact Check: रेलवे ने तत्काल टिकट बुक करने का टाइम बदल दिया है? जानें वायरल पोस्ट का पूरा सच