A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: नेट प्रैक्टिस के दौरान ग्राउंड पर नमाज अदा करते दिखे मोहम्मद सिराज? यहां जानें वायरल फोटो की सच्चाई

Fact Check: नेट प्रैक्टिस के दौरान ग्राउंड पर नमाज अदा करते दिखे मोहम्मद सिराज? यहां जानें वायरल फोटो की सच्चाई

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज नेट प्रैक्टिस के दौरान नमाज अदा कर रहे हैं और रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल उनकी तस्वीर ले रहे हैं।

Fact Check- India TV Hindi Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक।

Fact Check: इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में फेक न्यूज के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। अब AI ने इन फेक न्यूज की संख्या को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। अब ताजा मामला आया है भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज से जुड़ा हुआ। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को जमकर शेयर किया जा रहा है जिसमें मोहम्मद सिराज  नेट प्रैक्टिस के दौरान नमाज अदा करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, जब तस्वीर की जांच की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली है।

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर हो रही है, जिसमें क्रिकेटर मोहम्मद सिराज नेट प्रैक्टिस के दौरान नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं। वहीं, तस्वीर में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल उनकी तस्वीर लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम में मोहम्मद सिराज ने नेट प्रैक्टिस के दौरान नमाज अदा करने के लिए कुछ क्षण निकाले, जो उनके धर्म के प्रति अटूट निष्ठा को दर्शाता है। एक महत्वपूर्ण मैच नजदीक आने पर, प्रार्थना का यह क्षण विशेष रूप से प्रभावशाली है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल द्वारा सिराज की इस भक्ति को देखने की तस्वीरें खेल और आध्यात्मिकता के खूबसूरत संगम की याद दिलाती हैं। यह क्षण अनुशासन, टीम वर्क और आस्था के मूल्यों को प्रदर्शित करता है।”

Image Source : Screenshotफैक्ट चेक।

पड़ताल:

वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमें इसमें कुछ असामान्य और असंगत तत्व नजर आए, जिससे इसके एआई-जनरेटेड होने का संदेह हुआ।  इसके बाद हमने इस तस्वीर को AI डिटेक्शन टूल Hive Moderation पर स्कैन किया। टूल से प्राप्त परिणामों के अनुसार, वायरल तस्वीर के 99 प्रतिशत तक एआई-जनरेटेड होने की संभावना पाई गई।

Image Source : Screenshotफैक्ट चेक।

पड़ताल के अगले क्रम में हमने एक अन्य AI जनरेटेड टूल SIGTHENGINE पर स्कैन किया, जहां मिले रिजल्ट के अनुसार, वायरल तस्वीर 96 प्रतिशत AI जनरेटेड है।

Image Source : Screenshotफैक्ट चेक।

फैक्ट चेक में क्या निकला?

फैक्ट चेक की जांच में क्रिकेटर मोहम्मद सिराज से जुड़ी तस्वीर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह भ्रामक साबित हुई है। इस तस्वीर को AI से बनाया गया है। वायरल तस्वीर असली नहीं AI जरेटेड है और यूजर्स इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- Fact Check: मार्च 2026 तक ATM से ₹500 के नोट हो जाएंगे बंद? जानें दावे की सच्चाई

Fact Check: सिर पर मुकुट लगाकर राजसी वेशभूषा में आए PM मोदी? जानें वायरल तस्वीर का क्या है सच