Fact Check: पहलगाम हमले के बाद सेना के Northern कमांडर को नहीं हटाया गया, पाकिस्तानियों का झूठा दावा वायरल
India TV Fact Check: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना के Northern कमांडर को हटाने का झूठा दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैक्ट चेक में ये दावा फर्जी पाया गया है।

India TV Fact Check: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग का माहौल बना हुआ है। हाल ही में पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर लोगों का नरसंहार किया था। इस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। भारत ने आतंकियों और उनके आकाओं पर कार्रवाई का फैसला किया है। हालांकि, इस घटनाक्रम के बीच सोशल मीडिया पर जमकर फेक न्यूज भी वायरल हो रही है। कई पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि पहलगाम हमले में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख को पद से हटा दिया गया है। हालांकि, फैक्ट चेक में पाकिस्तानियों का ये दावा पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तान समर्थक लोग ये दावा कर रहे हैं कि पहलगाम में हमले के दौरान खुफिया विफलता के कारण भारत ने सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख को हटा दिया है। X पर Taymur Malik नाम के यूजर ने लिखा- "खुफिया विफलता के बाद भारत ने उत्तरी कमान प्रमुख को हटाया। भारतीय सेना कमान में बड़ा फेरबदल, एक बड़ी खुफिया विफलता के बाद, भारत ने उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार को बर्खास्त कर दिया। जल्दबाजी में उठाए गए कदम में, वर्तमान DCOAS (रणनीति) लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को कार्यभार संभालने के लिए दिल्ली से लाया गया है।"
India TV ने की पड़ताल
सोशल मीडिया पर कई हैंडल्स इस दावे को शेयर कर रहे थे। ऐसे में हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। सबसे पहले हमने गूगल ओपन सर्च का सहारा लिया और ये सर्च किया कि क्या सरकार ने उत्तरी कमान के प्रमुख को हटा दिया है। हालांकि, हमें ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली जिसमें ऐसा कोई दावा किया गया हो। अब हमने सोशल मीडिया पर ही इस बारे में सर्च किया। ऐसा करने पर हमें PIB का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल हो रही खबर का पूरी तरह से खंडन किया गया है। PIB ने लिखा- "सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक अकाउंट्स ने झूठा दावा किया है कि पहलगाम घटना के बाद उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है। जबकि लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को उत्तरी सेना का नया कमांडर नियुक्त किया जाएगा।"
Fact Check में क्या निकला?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि पहलगाम हमले के बाद उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार को बर्खास्त करने का वायरल दावा पूरी तरह से फर्जी है। लोगों को ऐसे किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें- Fact Check: पहलगाम हमले के बाद भारत से पाकिस्तान जाने वालों को नहीं है ये वीडियो, जानें इसकी सच्चाई