A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: क्या MS धोनी भाजपा में शामिल हो गए हैं? यहां जानें वायरल तस्वीर का सच

Fact Check: क्या MS धोनी भाजपा में शामिल हो गए हैं? यहां जानें वायरल तस्वीर का सच

India TV Fact Check: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ एमएस धोनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर कर के दावा किया जा रहा है कि धोनी भाजपा में शामिल हो गए हैं। आइए जानते हैं इस दावे की सच्चाई।

Fact Check- India TV Hindi Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक।

India TV Fact Check: सोशल मीडिया पर हर रोज बड़ी संख्या में फेक न्यूज वायरल होती रहती हैं। ये फेक न्यूज किसी आम शख्स से लेकर बड़ी हस्ती तक के बारे में शेयर किए जाते हैं। फेक न्यूज का ताजा मामला सामने आया है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से जुड़ा हुआ। दरअसल, सोशल मीडिया पर धोनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है और इसे शेयर कर के दावा किया जा रहा है कि धोनी ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। हालांकि, जब इस दावे का फैक्ट चेक किया गया तो ये दावा पूरी तरह से फर्जी साबित हुआ है।

क्या हो रहा है वायरल?

दरअसल, सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में धोनी के गले में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह वाला कपड़ा भी लटकाए हुए हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर K Shankar नाम के यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- "MS Dhoni joins BJP Nightmare for opposition"

Image Source : Screenshotफैक्ट चेक।

India TV ने की पड़ताल

सोशल मीडिया पर एमएस धोनी के भाजपा में शामिल होने की खबर काफी वायरल हो रही थी। ऐसे में हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। हमने सबसे पहले गूगल ओपन सर्च की मदद लेकर इस बात को सर्च किया कि क्या धोनी ने भाजपा ज्वाइन की है। हालांकि, हमें कहीं भी ऐसी कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली जो ऐसा दावा कर रही हो। ऐसे में हमने इस तस्वीर की गौर से जांच की। हमें इस तस्वीर में धोनी के चेहरे और पीएम मोदी के चश्मे में गड़बड़ दिखी। इससे आशंका हुई कि ये तस्वीर AI से बनी हो सकती है। ऐसे में हमने Hive Moderation नाम की AI डिटेक्टिंग टूल से इस तस्वीर की जांच की। ऐसा करने पर इस बात की पुष्टि हो गई कि से तस्वीर AI द्वारा बनाई गई है।

फैक्ट चेक में क्या सामने आया?

India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में इस बात की पुष्टि हुई है कि एमएस धोनी ने भाजपा ज्वाइन नहीं की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को डिजिटली बदला गया है। लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पढ़ी नमाज? जानें वायरल वीडियो का पूरा सच

Fact Check: क्या PhonePe IPL 2025 के दौरान 696 रुपये का कैशबैक दे रहा है? जानें इस दावे का सच