Fact Check: यूपी में Gen-Z ने CM योगी के समर्थन में निकाली रैली? जानें क्या है वायरल वीडियो का सच
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 'यूपी के Gen-Z सीएम योगी और महादेव के समर्थन में सड़कों पर मशाल जुलूस निकाल रहे हैं।' आइये जानते हैं वायरल हो रही इस पोस्ट के दावे का का पूरा सच क्या है?

Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 'यूपी के Gen-Z सीएम योगी और महादेव के समर्थन में सड़कों पर मशाल जुलूस निकाल रहे हैं।'
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 'यूपी के Gen-Z सीएम योगी और महादेव के समर्थन में सड़कों पर मशाल जुलूस निकाल रहे हैं।' सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने अपनी पोस्ट में यह दावा किया है। इसके साथ ही यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग हाथों में मशाल लेकर आगे बढ़ रहे हैं और सीएम योगी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "यूपी में हालात, GenZ सड़कों पर गूंज उठा नारा- “यूपी पुलिस तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं… लम्बे-लम्बे लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं"
फैक्ट चेक
चूंकि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने की-फ्रेम के जरिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिए वीडियो को खंगाला। पड़ताल में हमें 26 सितंबर 2025 को इंस्टाग्राम अकाउंट udaipurwati.ki.jhalak पर मिला। इसमें दावा किया गया था कि राजस्थान के जयपुर में नरेश मीणा के समर्थकों ने झालावाड़ के पीपलोदी स्कूल हादसे में मृत बच्चों के परिवारों के लिए न्याय की मांग करते हुए मशाल जुलूस निकाला।
हमने नरेश मीणा के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की, जहां हमें फेसबुक पर 25 सितंबर का एक लाइव वीडियो रिकॉर्ड मिला। वीडियो में दिखाई दे रहे दृश्य वायरल वीडियो से मेल खाते हैं।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को यूपी का बताकर सीएम योगी और महादेव के समर्थन से जोड़ा जा रहा था, जबकि यह वीडियो राजस्थान की है। ऐसे में इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में वायरल हो रहा दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।
यह भी पढ़ें-
Fact Check: इंडिया पोस्ट के नाम से एक फर्जी मैसेज हो रहा वायरल, हो जाएं सावधान
Fact Check: इंस्टाग्राम पर FSSAI का बना फेक अकाउंट, हो जाएं सावधान, पूरी तरह है ये फर्जी