A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: क्या वृंदावन में फिर आ गया द्वापर वाला कालिया नाग? जानें वायरल वीडियो का सच

Fact Check: क्या वृंदावन में फिर आ गया द्वापर वाला कालिया नाग? जानें वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 'वृंदावन में यमुना नदी में कालिया नाग देखने को मिला है।'

फैक्ट चेक।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV फैक्ट चेक।

Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 'वृंदावन में यमुना नदी में कालिया नाग देखने को मिला है।'

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 'वृंदावन में यमुना नदी में कालिया नाग देखने को मिला है।' सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने अपनी पोस्ट में यह दावा किया है। इसके साथ ही यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर की है। इस वीडियो में नदी के अंदर कई फन वाले विशाल सांप को देखा जा सकता है। यूजर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "क्या कलयुग में भगवान ने फिर दिए दर्शन? वृंदावन से एक और रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नाव में बैठे श्रद्धालु उस वक्त दंग रह गए जब पानी के बीचों-बीच कई फन वाला एक विशाल सांप (शेषनाग जैसा) उभरता दिखाई दिया। ​भक्त इसे 'शेषनाग' और 'वासुकि नाग' का अवतार मानकर जयकारे लगा रहे हैं। आपकी इस पर क्या राय है? क्या यह प्रकृति का कोई संकेत है?"

Image Source : Screenshotसोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट का स्क्रीशॉट।

फैक्ट चेक

चूंकि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर इसके AI-जनरेटेड होने का संदेह हुआ। इसके बाद हमने वीडियो को AI डिटेक्शन टूल SIGHTENGINE पर स्कैन किया। जांच में सामने आया कि वायरल विजुअल 99 प्रतिशत तक AI-जनरेटेड है। 

Image Source : Screenshotएआई से बनाई गई वीडियो।

फैक्ट चेक में क्या निकला?

India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को कालिया नाग से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, जबकि हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो असली नहीं, AI जनरेटेड है। ऐसे में इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में वायरल हो रहा दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।

यह भी पढ़ें-

Fact check: केंद्रीय मंत्री के आधिकारिक लेटरहेड और हस्ताक्षर वाला एक लेटर वायरल, जान लें इसका सच

Fact Check: '24 घंटे के अंदर अपने एड्रेस की डिटेल्स करें अपडेट', पोस्ट ऑफिस के नाम पर वायरल हो रहा फर्जी SMS