Vande Mataram 2019: इंडिया टीवी कॉन्क्लेव 'वंदे मातरम' में योग गुरु बाबा रामदेव और मौलाना मदनी ने की आतंकवाद पर बात

Published : Mar 16, 2019 03:54 pm IST, Updated : Mar 16, 2019 03:58 pm IST
  • इंडिया टीवी कॉन्क्लेव ''वंदे मातरम' में बाबा रामदेव ने कहा कि आतंकवाद के बीज का नाश करना जरूरी है। जब तक आतंक का बीज जिंदा रहेगा तब तक आतंक पनपता रहेगा।

  • बाबा रामदेव ने कहा- कब तक हम आने वाली पीढि़यों को कश्‍मीर के हिस्‍से को पाक अधिकृत कश्‍मीर बताते रहेंगे। हमें पाक अधिकृत कश्‍मीर को देश में मिलाना होगा। 

  • मैं पाकिस्तान को खत्म करने के लिए नहीं कह रहा, लेकिन आतंकिस्तान के खिलाफ काम करना पड़ेगा: स्वामी रामदेव

  • कॉनक्लेव में बाबा रामदेव के साथ पहुंचे मौलाना मदनी ने कहा कि कश्‍मीर से धारा 35ए और 370 हटाने से नुकसान होगा। लेकिन इस पर आम सहमति बनाना बहुत ही जरूरी है। 

  • एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले मूर्ख हैं: मौलाना मदनी

  • जरूरत पड़ेगी तो जंग भी करेंगे: मौलाना मदनी

  • पाक अधिकृत कश्‍मीर को देश में मिलाना होगा: बाबा रामदेव