A
Hindi News गुजरात 'रावण और कंस भी बहुत घमंडी थे...', गुजरात पहुंचे केजरीवाल ने सरकार पर साधा निशाना

'रावण और कंस भी बहुत घमंडी थे...', गुजरात पहुंचे केजरीवाल ने सरकार पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें राजकोट जेल में बंद किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ब्रिटिश हुकूमत से भी ज्यादा जुल्म कर रही है और किसानों की हिम्मत तोड़ने की कोशिश कर रही है।

Arvind Kejriwal, Gujarat government, Arvind Kejriwal Rajkot jail- India TV Hindi Image Source : X.COM/ARVINDKEJRIWAL आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल।

राजकोट: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें राजकोट जेल में बंद किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने की इजाजत नहीं दी गई। उन्होंने गुजरात सरकार पर ब्रिटिश हुकूमत से भी ज्यादा जुल्म करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने पहले से ही जेल में मिलने की परमिशन मांगी थी। बता दें कि पुलिस ने अक्टूबर में बोताड़ जिले के हड्डद गांव में विरोध प्रदर्शन करने पर 88 किसानों और AAP नेताओं को गिरफ्तार किया था, इनमें से 46 अभी भी जेल में हैं।

'क्या मैं कोई आतंकवादी हूं या अपराधी?'

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे राजकोट जेल में किसानों और किसान नेताओं से मिलने नहीं दिया गया। इससे बड़ा जुल्म क्या हो सकता है? क्या मैं कोई आतंकवादी हूं या अपराधी? जेल में बंद लोग किसान हैं। वे हमारे देश के नागरिक हैं। वे अपराधी नहीं हैं।' उन्होंने क्रांतिकारी भगत सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उनके साथियों को भी जेल में मिलने की इजाजत दी जाती थी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि आजादी के बाद ऐसी सरकार बनेगी, जो ब्रिटिशों से भी ज्यादा क्रूर, ज्यादा जालिम और ज्यादा तानाशाह होगी।'

'क्या बीजेपी उनकी हिम्मत तोड़ना चाहती है?'

गुजरात के दौरे पर आए केजरीवाल ने दावा किया कि गिरफ्तारी के बाद किसानों को 24 घंटे तक पीने का पानी और खाना नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, 'किसान बहुत तकलीफ में हैं। उनके परिवारों ने मुझे बताया कि हिरासत में उन्हें पीटा गया। क्या बीजेपी उनकी हिम्मत तोड़ना चाहती है? ईश्वर से डरो! रावण और कंस भी बहुत घमंडी थे। कल मैं किसानों के परिवारों से मिला। बीजेपी के दबाव के बावजूद वे मुझसे मिलने आए, मैं उन्हें सलाम करता हूं।' AAP नेता ने गुजरात सरकार पर नशे की समस्या पर काबू न पाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में ड्रग्स की वजह से हर परिवार बर्बाद हो रहा है।

'24 घंटे के अंदर झूठे FIR वापस लिए जाएंगे'

केजरीवाल ने कहा, 'पेपर लीक से प्रभावित बच्चे आवाज न उठाएं, इसलिए पूरे गुजरात में ड्रग्स बेचे जा रहे हैं। हर परिवार को इस सरकार ने तबाह कर दिया है। ये बीजेपी के आखिरी दिन हैं। 30 साल बाद उनका राज खत्म करने का वक्त आ गया है। AAP ही एकमात्र उम्मीद है। मैं गुजरात के लोगों से कहना चाहता हूं कि आपको गुजरात बचाना है। बीजेपी झूठे FIR दाखिल करने का खेल खेल रही है। मैं भी जेल गया हूं, वे आपको भी जेल में डाल सकते हैं। जिस दिन सरकार बदलेगी, 24 घंटे के अंदर सभी झूठे FIR वापस ले लिए जाएंगे और गुजरात के लोगों को परेशान करने वाले मंत्रियों को जेल में डाला जाएगा।' (PTI)