A
Hindi News गुजरात गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 1790 नए मामले, 8 मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 1790 नए मामले, 8 मरीजों की मौत

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1790 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,92,169 हो गई है। 

Coronavirus Gujarat, Gujarat Coronavirus, Gujarat Coronavirus death toll, Gujarat Coronavirus deaths- India TV Hindi Image Source : INDIA TV गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1790 नए मामले सामने आए हैं।

अहमदाबाद: गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1790 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,92,169 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार को बीते 24 घंटों में सूरत में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि अहमदाबाद में भी नए संक्रमितों की संख्या 500 से ज्यादा रही। वहीं, कोविड-19 के चलते 8 नए मरीजों की मौत हो गई। इन नई मौतों को मिलाकर इस बीमारी के चलते सूबे में कुल 4,466 लोगों की जान जा चुकी है।

गुजरात में कुल 8,823 ऐक्टिव केस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में सूबे में कुल 1277 मरीजों ने वायरस के संक्रमण को मात दे दी। इसके साथ ही इस घातक वायरस के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,78,880 हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सूबे में इस समय कुल 8,823 ऐक्टिव केस है। बीते 24 घंटों में वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 582 नए मामले सूरत में सामने आए हैं। वहीं, अहमदाबाद में 514, वडोदरा में 165 और राजकोट में 164 नए लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। पिछले कुछ दिनों में वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है, और हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं।


मंगलवार को सामने आए थे 1730 नए केस
बता दें कि मंगलवार को गुजरात में कोविड-19 के रिकॉर्ड 1,730 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,90,379 हो गई थी। बीते कुछ दिनो में कोरोन वायरस के मामलों में दिख रही तेजी कायम रही तो अगले कुछ ही दिनों में सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख की संख्या को भी पार कर सकता है। पिछले कुछ दिनों में भारत के लगभग सभी हिस्सों में वायरस के संक्रमण में तेजी देखने को मिली है। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तो संक्रमण के नए मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है।