A
Hindi News गुजरात गुजरात में तेज रफ्तार कार से टक्कर लगने बाद 10 फीट दूर जा गिरा फूड डिलीवरी बॉय, सामने आया Shocking वीडियो

गुजरात में तेज रफ्तार कार से टक्कर लगने बाद 10 फीट दूर जा गिरा फूड डिलीवरी बॉय, सामने आया Shocking वीडियो

सूरत के मोटा वराछा इलाके से एक सड़क हादसे के परेशान करने वाले दृश्य सामने आए हैं। एक तेज़ रफ़्तार कार और फ़ूड डिलीवरी राइडर के बीच ज़बरदस्त टक्कर में राइडर लगभग 10 फ़ीट हवा में उछल गया।

कार से टक्कर लगते ही 10 फीट दूर जा गिरा फूड डिलीवरी बॉय- India TV Hindi Image Source : REPORTER कार से टक्कर लगते ही 10 फीट दूर जा गिरा फूड डिलीवरी बॉय

सूरत: गुजरात के सूरत में कार ओर बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार 10 फीट दूर जाकर गिरा। उसके सिर और हाथ पैर में चोट आई है, हालांकि उसकी जान बच गई है। यह घटना 27 दिसंबर की सूरत के मोटा वराछा विस्तार की है। इसका वीडियो बुधवार को सामने आया है।

फूड डिलीवरी बॉय 10 फीट दूर जाकर गिरा

जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर के दिन सूरत के मोटा वराछा इलाके में फूड डिलीवरी करने जा रहा शख्स की टक्कर कार से हो जाती है। आमने-सामने की टक्कर में फूड डिलीवरी बॉय 10 फीट दूर जाकर गिर गया। फौरन उसे नजदीकी निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह हादसा मोटा वराछा में श्याम शिखर रेजिडेंसी के बाहर हुआ। फ़ूड डिलीवरी राइडर अपने मोपेड पर ऑर्डर देने जा रहा था, तभी सामने से तेज़ रफ़्तार से आ रही एक कार से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि राइडर कई फ़ीट दूर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल राइडर को अस्पताल ले जाया गया। डिलीवरी राइडर को इस हादसे में गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत इलाज के लिए पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया।  

पुलिस कर रही मामले की जांच

वीडियो वायरल होने के बाद सूरत की उत्तरायण पुलिस भी हरकत में आई। पुलिस ने बताया कि वीडियो हमने भी देखा है। अभी हम युवक ओर कार चालक की जांच कर रहे है। अभी हमें इस मामले में किसी ने भी फरियाद दर्ज नहीं करवाई है।

यहां देखें वीडियो

जोरदार टक्कर लगने के बाद फूड डिलीवरी बॉय चमत्कारिक रुप से बच गया। वीडियो देखकर कोई अंदाजा तक नहीं लगा सकता कि इस तरह के हादसे में कोई जिंदा बच भी सकता है।

रिपोर्ट: शैलेष चांपानेरिया, सूरत