A
Hindi News गुजरात गुजरात के शिक्षा मंत्री को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने रद्द किया उनका चुनाव

गुजरात के शिक्षा मंत्री को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने रद्द किया उनका चुनाव

2017 के विधानसभा चुनावों में भूपेंद्रसिंह चुडासमा की जीत को कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन राठौड़ ने चुनौती दी थी।

<p>Gujarat High Court cancels education minister...- India TV Hindi Image Source : BHUPENDRASINH CHUDASAMA'S TWITTER Gujarat High Court cancels education minister Bhupendrasinh Chudasama's dholka vidhan sabha election 

गांधीनगर। गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा को बड़ा झटका देते हुए उनका विधानसभा चुनाव रद्द कर दिया है। 2017 के विधानसभा चुनावों में भूपेंद्रसिंह चुडासमा की जीत को कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन राठौड़ ने चुनौती दी थी। लंबी सुनवाई के बाद मंगलवार को गुजरात उच्च न्यायालय ने फैसला अश्विन राठौड़ के पक्ष में सुनाया और
हाईकोर्ट ने धोलका विधानसभा चुनाव को ही किया रद्द दिया। हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ भूपेंद्रसिंह चुडासमा उपरी अदालत में चुनौती दे सकते हैं। 

न्यायमूर्ति परेश उपाध्याय ने कांग्रेस नेता की याचिका पर सुनवाई करते हुए चूडासामा के चुनाव को खारिज कर दिया। कांग्रेस उम्मीदवार अश्विन राठौड़ ने धोलका विधानसभा सीट पर भाजपा नेता की जीत को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव में चूडसामा ने 327 वोट के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी। चुनाव याचिका में राठौड़ ने आरोप लगाया था कि चूडसामा ने ‘‘ चुनाव की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में, विशेष रूप से वोटों की गिनती के समय भ्रष्ट आचरण अपनाया और नियमों का उल्लंघन किया।’’ राज्य में विजय रूपाणी की सरकार में चूडसामा अभी शिक्षा , कानून एवं न्याय, विधायिका और संसदीय मामलों आदि विभागों के प्रभारी हैं।