A
Hindi News गुजरात गुजरात: अहमदाबाद में चोरों ने घर से उड़ाए लाखों रुपए और करोड़ों की सोने की ज्वैलरी, पुलिस ने दबोचा, माल बरामद

गुजरात: अहमदाबाद में चोरों ने घर से उड़ाए लाखों रुपए और करोड़ों की सोने की ज्वैलरी, पुलिस ने दबोचा, माल बरामद

गुजरात के अहमदाबाद में चोरों ने एक घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने न केवल लाखों रुपए का कैश चोरी किया बल्कि करोड़ों की ज्वैलरी भी चुरा ले गए। हालांकि पुलिस ने इन चोरों को पकड़ लिया और चोरी का माल बरामद कर लिया।

Gujarat- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT पुलिस ने बरामद किया माल

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में चोरों ने एक घर से लाखों रुपए कैश और करोड़ों की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तेज कार्रवाई की और कैश-ज्वैलरी के साथ चोरों को भी पकड़ लिया।

क्या है पूरा मामला?

अहमदाबाद शहर के माणेकबाग सोसाइटी में हुई चोरी के केस को सॉल्व करने में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। अहमदाबाद शहर के सैटेलाइट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित माणेकबाग सोसाइटी के एक आवासीय मकान में 11 जनवरी 2026 से 16 जनवरी के बीच चोरी की घटना हुई थी।

चोरों ने नकद राशि के साथ सोने, चांदी एवं हीरे के कीमती आभूषण चोरी किए गए थे। घटना के सन्दर्भ में क्राइम ब्रांच, अहमदाबाद द्वारा त्वरित जांच शुरू की गई। जांच के दौरान तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज, गोपनीय सूचना तथा ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

सबसे बड़ी बात ये है कि इस कार्रवाई में चोरी गया समस्त माल पुलिस द्वारा विधिसम्मत रूप से जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के पास से नकद राशि के अलावा सोने, चांदी एवं हीरे के विभिन्न आभूषण बरामद किए गए हैं।

अहमदाबाद शहर पुलिस द्वारा घरफोड़ चोरी के इस मामले का फौरन निपटारा किया गया है।

आरोपियों से क्या-क्या बरामद हुआ?

आरोपियों से नकद राशि के रूप में 45,00,000 रुपए बरामद हुए हैं। उनके पास से सोने के आभूषण (कुल वजन: 2 किलो 278.990 ग्राम) भी बरामद हुए, जिसकी अनुमानित कीमत 1,01,75,000 है। आरोपियों से चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं। इनका कुल वजन 557.400 ग्राम है और अनुमानित मूल्य 50,000 रुपए है।

अपराध में कौन-कौन शामिल?

चोरी की घटना में जिन लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आई, उसमें 29 साल का कमलेश उर्फ गोगो और 26 साल का मेहुल शामिल है । चोरी का माल बरामद होने के बाद सामान के मालिक ने राहत की सांस ली है।