A
Hindi News गुजरात गांधीनगर में PM मोदी ने किया रोड शो, 5,536 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

गांधीनगर में PM मोदी ने किया रोड शो, 5,536 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दूसरा दिन है। अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि सुख-चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही।

गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो- India TV Hindi गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने आज गांधीनगर में रोड शो किया। गांधीनगर में दो किलोमीटर के रोड शो के दौरान 30 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का जगह-जगह स्वागत किया। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने आज महात्मा मंदिर से गुजरात को 5,536 करोड़ की बड़ी सौगात दी। इनमें पीएम आवास योजना के तहत बने 22 हजार 55 घरों का उद्घाटन किया। साथ ही, साबरमती रिवरफ्रंट चरण-3 की आधारशिला रखी। 

इसके अलावा स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत नगर निकायों को 3,300 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए गए। साथ ही, 888 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली थराद-धानेरा पाइपलाइन और 678 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दिओदर-लाखणी पाइपलाइन का शिलान्यास भी आज पीएम मोदी ने किया।

77 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 77 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने दाहोद में 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड और दाहोद स्टेशनों के बीच एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इसके बाद शाम को भुज में 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला और लोकार्पण किया। इसमें तापी का अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट यूनिट भी शामिल हैं। इसके अलावा कई सड़क, जल और सोलर प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी 

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी पहले वडोदरा और इसके बाद दाहोद पहुंचे। यहां रोड शो भी किए। इसके बाद इसके बाद मोदी भुज पहुंचे। यहां भी उन्होंने डेढ़ किमी का रोड शो किया। भुज में उन्होंने कहा कि भारत पर आंख उठाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पाकिस्तान को चेतावनी दी कि सुख-चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही। इससे पहले, दाहोद में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा था, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी। हमने भी आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया।"