सूरत: जिले के लिंबायत क्षेत्र में चाय की दुकान पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। वहीं चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में उनका जुलूस निकाला गया। लोगो में बदमाशों की दहशत कम करने के लिए पुलिस ने चारों बदमाशों का सिर मुडवाकर पूरे इलाके में घुमाया ओर हाथ जोड़कर माफी मंगवाई। लोगों ने भी पुलिस के इस का की सराहना करते हुए उनपर फूल बरसाए।
चाय की दुकान पर की थी मारपीट
दरअसल, मारपीट का मामला कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी इमरान उर्फ पप्पू शेख, रिजवान शेख, मोहम्मद मोहसिन शेख और फुरकान ने सूरत के लिंबायत इलाके में मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया था। यहां लिंबायत इलाके में मौजूद गरीब दरबार टी स्टॉल पर आरोपियों ने जमकर उत्पात मचाया था। वहीं आरोपियों ने स्टॉल के मालिक और उनके भाई पर लात घुसे, लकड़ी के डंडे और लोहे की रॉड से हमला किया। उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ भी की थी। इस पूरी घटना में दो लोगों को गंभीर चोट लगी थी। वहीं ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद कैद हो गई थी।
पुलिस ने बाजार में घुमाकर मंगवाई माफी
मारपीट की घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने चारो आरोपियों को घटनास्थल ले जाकर पूरी घटना का रिकंस्ट्रक्शन किया। इसके बाद आम लोगों में गुंडों का खौफ कम हो इसलिए उन्हें पूरे इलाके में सिर मुडवाकर घुमाया। पुलिस की इस कार्रवाई पर इलाके के लोगों ने भी खुशी जाहिर की और पुलिस का फूलों की बारिश कर स्वागत किया। (इनपुट- शैलेष चांपानेरिया)
यह भी पढ़ें-
शख्स ने की अपने ही मां-बाप और बहन की हत्या, घर में ही तीनों का दफना दिया शव
गाड़ी पर पुलिस का स्टिकर, हाथ में वॉकी-टॉकी; खुद को IB का अधिकारी बताने वाला फर्जी IPS गिरफ्तार