सूरत के कृषि उपज बाजार समिति मार्केट का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक सिक्योरिटी गार्ड और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति मिलकर मां-बेटी पर बेरहमी से हमला करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 6 अप्रैल का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला को डंडे से पीटा जा रहा है और उसकी बेटी को बालों से पकड़कर घसीटा जा रहा है और लातों से मारा जा रहा है।
मां-बेटी पर कथित तौर पर सब्जी चोरी का आरोप लगाया गया था। इसके बाद इस तरह से सार्वजनिक रूप से मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद सूरत की पुणा पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। भारतीय न्याय संहिता-2023 की धाराओं 115(2), 352, 351(3), 54 और गुजरात पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत केस दर्ज किया है ओर आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कार लिया है।
गार्ड पर हमले का वीडियो सामने आया
इस घटना से पहले के दो और वीडियो सामने आए हैं, इनमें साफ नजर आता है कि इससे पहले महिला और उसकी बेटी ने गार्ड पर हमला किया था। सीसीटीवी फुटेज में ये पता चला कि मां-बेटी ने सब्जी की चोरी की थी। ऐसे में जब सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की और पकड़ने पहुंचा तो उन्होंने पथराव कर दिया। जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड के सिर में गहरी चोट लग गई। इतना ही नहीं उन्होंने गार्ड पर हमला भी कर दिया, जिससे उसके हाथ में चोट लगी है। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने हमला किया।
मंडी में सक्रिय चोर गिरोह
सूरत एपीएमसी मार्केट में एक गिरोह सक्रिय है, जो महिलाओं ओर बच्चों से रात में सब्जी ओर फल की चोरी करवाते हैं। पकड़े जाने पर गिरोह के दूसरे सदस्य मार्केट में घुसकर सिक्योरिटी गार्ड पर पथराव कर हमला कर देते है।
आमने-सामने शिकायत दर्ज कराई गई
इस मामले को लेकर महिला, उसके पति ओर उसकी बेटी को पहचान लिया गया था, क्योंकि वे सब्जी मंडी में सब्जी की चोरी करने आ रहे थे। इस लिए उन्हें अंदर जाने से रोका गया, जिसके चलते उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड को सिर में चोट आई है। इसके बाद महिला के पति ने भी हमला कर दिया। पुलिस ने सिक्यूरिटी गार्ड की शिकायत पर महिला ओर उनके पति के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
(सूरत से शैलेश चंपानेरिया की रिपोर्ट)