A
Hindi News गुजरात सूरत: 21 करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी, परीक्षण के दौरान ही भरभराकर गिरी, दो अधिकारी सस्पेंड

सूरत: 21 करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी, परीक्षण के दौरान ही भरभराकर गिरी, दो अधिकारी सस्पेंड

पानी की टंकी परीक्षण के दौरान ही गिर गई। इस प्रोजेक्ट से जुड़े दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही निर्माणा करने वाली कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई की बात सामने आ रही है।

पानी की टंकी गिरी- India TV Hindi Image Source : X/MANISH_KMR_RAI पानी की टंकी गिरी

गुजरात के सूरत जिले से भ्रष्टाचार का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के ताड़केश्वर गांव में नवनिर्मित 15 मीटर ऊंची पानी की टंकी परीक्षण के दौरान ही ढह गई। इस लापरवाही को लेकर दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

 9 लाख लीटर पानी भरने की थी क्षमता

मांडवी के विधायक कुवरजी हलपति ने कहा कि अगर टंकी का निर्माण करने वाली कंपनी दोषी पाई जाती है तो उसे काली सूची में डाल दिया जाएगा। जल आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 9 लाख लीटर क्षमता की टंकी सोमवार शाम को ढह गई। 

और भी अधिकारियों को किया जाएगा सस्पेंड

विधायक हलपति ने कहा कि घटना के बाद उप अभियंता जय चौधरी और रजनीकांत को निलंबित कर दिया गया है। जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच जारी है और इसके निष्कर्षों के आधार पर और भी अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा। 

भ्रष्टाचार से जोड़ कर देखा जा रहा मामला

आसपास के गांवों को पानी पहुंचाने के लिए टंकी का निर्माण किया गया था। ये टंकी जैसे ही बनकर तैयार हुई, अपने पहले ही टेस्ट में फेल हो गई और भरभराकर नीचे आ गिरी। इस घटना को भ्रष्टाचार से जोड़ कर देखा जा रहा है। 

स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश

टंकी का निर्माण करने वाली कंपनी ने इसमें खराब मैटेरियल का प्रयोग किया होगा, ऐसे अभी अनुमान लगाया जा रहा है। इस पूरे मामले की जांच सामने आने के बाद ही हकीकत पता चल सकेगी। इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।