A
Hindi News हेल्थ लिम्फोमा कैंसर के शुरुआती लक्षण, शरीर में ऐसे संकेत दिखते ही तुरंत करवा लेना चाहिए चेकअप

लिम्फोमा कैंसर के शुरुआती लक्षण, शरीर में ऐसे संकेत दिखते ही तुरंत करवा लेना चाहिए चेकअप

World Lymphoma Awareness Day: हर साल 15 सितंबर के दिन को विश्व लिम्फोमा जागरूकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। आइए आपको लिम्फोमा कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में बताते हैं।

विश्व लिम्फोमा जागरूकता दिवस- India TV Hindi Image Source : FREEPIK विश्व लिम्फोमा जागरूकता दिवस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिम्फोमा कैंसर लिम्फेटिक सिस्टम को प्रभावित करता है। लिम्फेटिक सिस्टम आपके शरीर का रोग-विरोधी नेटवर्क होता है। अगर आप समय रहते लिम्फोमा कैंसर को डिटेक्ट कर इसका इलाज शुरू नहीं करवा पाए, तो आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं। आइए पता लगाते हैं कि लिम्फोमा कैंसर की वजह से आपके शरीर में किस तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

गले पर पड़ता है असर

लिम्फोमा कैंसर के शुरुआती लक्षण गले में महसूस हो सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक लिम्फोमा कैंसर के सबसे आम लक्षणों में गले की गांठ शामिल है। इसके अलावा अगर आपको बगल में या फिर कमर में भी दर्द रहित सूजी हुई लिम्फ नोड्स यानी गांठ महसूस होती है, तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए और डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए।

मामूली से दिखने वाले इन लक्षणों से सावधान

लगातार थकान महसूस होना भले ही मामूली सा लक्षण नजर आता हो लेकिन लिम्फोमा कैंसर के दौरान भी इस तरह का लक्षण महसूस हो सकता है। इसके अलावा क्या आपको रात में पसीना आता है? अगर हां, तो ये लक्षण भी लिम्फोमा कैंसर जैसी गंभीर और खतरनाक बीमारी की तरफ इशारा कर सकता है। अगर बिना किसी कारण के आपका वजन कम होने लगा है, तो ये लक्षण लिम्फोमा कैंसर का संकेत हो सकता है।

जरूरी है जांच करवाना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिम्फोमा कैंसर के कुछ दूसरे लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, पेट दर्द, त्वचा में खुजली, इस तरह के लक्षण भी शामिल हो सकते हैं। अगर आपको एक साथ इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो आपको अपनी जांच करवा लेनी चाहिए जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि कहीं आपको लिम्फोमा कैंसर तो नहीं है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Health News