A
Hindi News हेल्थ 40 की उम्र के लोग हो जाएं सावधान! हर बात पर खाते हैं एंटीबायोटिक्स तो हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के शिकार

40 की उम्र के लोग हो जाएं सावधान! हर बात पर खाते हैं एंटीबायोटिक्स तो हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के शिकार

सिर दर्द हो या पैर दर्द, आज कल लोग हर बात पर एंटीबायोटिक्स का सेवन करते हैं। लेकिन, असल में इसका सेवन आपको पेट और आंतों से जुड़ी कई जानलेवा बीमारियों की ओर भी ले जा सकता है।

antibiotics sideeffects- India TV Hindi Image Source : FREEPIK antibiotics sideeffects

सर्दियां बढ़ने के साथ लोगों में फेफड़ों और पेट की बीमारियां तेजी से बढ़ी हैं। ऐसे में बिहार में छपी एक नामी अखबार की रिपोर्ट बताती है कि जनवरी के पहले हफ्ते की शुरुआत में ही लगभग 20 लाख से ज्यादा एंटीबायोटिक्स बिकीं हैं। यानी कि सालभर जितनी एंटीबायोटिक्स दवाइयां नहीं बिकीं थीं, उतनी इस महीने की शुरुआत में बिकीं हैं। लेकिन, सोचने वाली बात ये है कि इस तरह से एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल सेहत के लिहाज से कितना सही है। तो, हाल ही में BMJ Gut Journal में प्रकाशित ये रिपोर्ट बताती हैं कि बेतहाशा एंटीबायोटिक्स का सेवन आपको बीमार कर सकता है। इतना ही नहीं 40 की उम्र के बाद के लोगों के लिए ये एक खतरे की घंटी है।

40 की उम्र के लोग हो जाएं सावधान

दरअसल, BMJ Gut Journal में प्रकाशित इस शोध में साल 2000 से 2018 तक के 10 साल के अधिक उम्र के लोगों का डेटा जुटाया गया है। इस स्टडी में 61 लाख लोग शामिल हुए 55 लाख लोगों ने एंटीबायोटिक्स का कार्स किया था। जिनमें से ज्यादातर लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान करने लगी जिसकी वजह से सेहत से जुड़ी कई दिक्कतें भी हुईं।

इन गलतियों की वजह से भी बढ़ सकती है पुरुषों में इनफर्टिलिटी (Male infertility)? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे

एंटी बायोटिक्स के कारण हो सकते हैं ये नुकसान- Side effects of too much antibiotics after 40 in hindi 

इस शोध में यह भी बताया गया है कि 40 के बाद इन लोगों में एंटी बायोटिक्स के कई नुकसान देखने को मिलें। जैसे इसके सेवन से पेट के गट बैक्टीरिया को नुकसान पहुंचा और ये अल्सरेटिव कोलाइटिस (ulcerative colitis) का कारण बन सकता है। अल्सरेटिव कोलाइटिस एक सूजन आंत्र रोग (IBD) है जो आपके पाचन तंत्र में सूजन और अल्सर (घाव) का कारण बनता है। अल्सरेटिव कोलाइटिस आपकी बड़ी आंत, जिसे कोलन और रेक्टम भी कहा जाता है, की अंदरूनी परत को प्रभावित करता है।

Image Source : freepikulcerative colitis

हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम कर सकते हैं स्वामी रामदेव के ये टिप्स, आज से अपनाएं और रहें चुस्त दुरुस्त

इसके अलावा क्रोहन रोग (crohn's disease) जो कि आंत्र रोग है जो जीआई पथ की पुरानी सूजन का कारण बनता है, जो आपके पेट से नीचे की ओर आपके गुदा तक फैलता है ये परेशान कर सकता है। साथ ही इसके कई नुकसान और भी हैं। तो, एंटीबायोटिक्स के ज्यादा सेवन से बचें और बिना डॉक्टर के बताए इसे बिलकुल ना लें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News