A
Hindi News हेल्थ पराठे खाते ही होने लगती है गैस एसिडिटी, आटा गूंथने में मिला लें ये एक चीज, नहीं होगी परेशानी

पराठे खाते ही होने लगती है गैस एसिडिटी, आटा गूंथने में मिला लें ये एक चीज, नहीं होगी परेशानी

Gas Acidity Remedies: सर्दियों में भरवां पराठे खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं। लेकिन कई बार गोभी और आलू के पराठे खाने के बाद गैस एसिडिटी परेशान करती है। अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो आटा गूंथने में ये एक चीज मिला लें। गैस एसिडिटी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

गैस एसिडिटी से बचने के उपाय- India TV Hindi Image Source : FREEPIK गैस एसिडिटी से बचने के उपाय

ठंड में गरमागरम आलू के पराठे, गोभी के पराठे और मूली के पराठे बहुत स्वादिष्ट लगते हैं, लेकिन भरवां पराठे खाकर कई बार गैस एसिसिडी की समस्या होने लगती है। खासतौर से फूलगोभी और मूली के पराठे गैस का कारण बन जाते हैं। अगर आपको भी पराठे खाने के बाद गैस, एसिडिटी और ब्लोटिंग होने लगती है तो आटा गूंथने में कुछ खास मसाले मिला लें। इस आटे के पराठे बनाकर खाएंगे तो गैस एसिडिटी कभी परेशान नहीं करेगी। 

गैस एसिडिटी से छुटकारा पाने के लिए आटे में मिलाएं अजवाइन

अजवाइन आसानी से सभी के घरों में मिल जाती है। अजवाइन में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो गैस एसिडिटी की समस्या को दूर करते हैं। अब जब भी आटा गूंथें उसमें 1 चम्मच अजवाइन पीसकर मिला लें। अजवाइन से पराठे का स्वाद बढ़ जाएगा और खाने में ज्यादा टेस्टी लगेगा। अजवाइन वाले आटे से बने पराठे गैस एसिडिटी की समस्या को भी दूर कर देंगे।

गैस में अजवाइन खाने के फायदे

  • अजवाइन आंतों में फंसी गैस को बाहर निकालने में मदद करती है। 

  • 1 चम्मच अजवाइन 1 गिलास पानी में डालकर उबाल लें। इस पानी को छानकर पी लें, गैस, ब्लोटिंग और पेट फूलने की समस्या दूर होगी।

  • गैस में आराम पाने के लिए अजवाइन के पानी में नींबू का रस मिलाकर पी लें। इस पानी को दिन में 2 बार पी लें गैस में तुरंत राहत मिल जाएगी।

  • अजवाइन को रोटी, पराठा या पूरी के आटे में डालकर बनाने से खाना सुपाच्य हो जाता है। इससे खाने के बाद गैस एसिडिटी कम होती है।

  • अजवाइन को भूनकर खाने पर भी पेट को राहत मिलती है, इसके लिए 1 चम्मच अजवाइन भूनकर गर्म पानी के साथ खा लें।

  • आप अजवाइन के पाउडर में अदरक का पाउडर मिलाकर भी खा सकते हैं। इससे गैस की समस्या का तुरंत समाधान हो जाएगा।

  • पिसी हुई अजवाइन के पाउडर को गर्म पानी में घोलकर पी लें। इससे गैस से राहत महसूस हो सकती है।

  • अजवाइन की चाय ब्लोटिंग से राहत दिलाने में असरदार साबित होती है। 

  • आप अजवाइन और हींग भी साथ ले सकते हैं। अजवाइन और काला नमक भी गैस से राहत पाने का असरदार नुस्खा है।

Latest Health News