A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुजफ्फरनगर: गोकशी की जांच करने गई पुलिस पार्टी पर हमला, आरोपियों को छुड़ाया

मुजफ्फरनगर: गोकशी की जांच करने गई पुलिस पार्टी पर हमला, आरोपियों को छुड़ाया

मुजफ्फरनगर में गोकशी की जांच करने गई पुलिस दल पर आरोपियों ने हमला कर दिया। पुलिस दल पर पथराव के बीच उपद्रवियों ने तीन आरोपियों को पुलिस की हिरासत से छुड़ा भी लिया।

Attack on police force- India TV Hindi Attack on police force

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में गोकशी की जांच करने गई पुलिस दल पर आरोपियों ने हमला कर दिया। पुलिस दल पर पथराव के बीच उपद्रवियों ने तीन आरोपियों को पुलिस की हिरासत से छुड़ा भी लिया। आरोपियों की तादाद ज्यादा होने और उनके उग्र रुख को देखते हुए पुलिस को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा।  ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...

​​पुलिस को मुजफ्फरनगर के एक इलाके में गोकशी की खबर मिली थी। जिसके बाद जांच के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मुजफ्फरनगर सिटी एसपी ओमवीर सिंह ने इंडिया टीवी को बताया कि पुलिस को गोकशी के सबूत मिले और इसी के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया और तीन आरोपियों को पुलिस की हिरासत से छुड़ा लिया। पुलिस फोर्स कम होने के चलते उपद्रवियों के हमले के बीच जवानों को जान बचाकर भागना पड़ा। मुजफ्फरनगर के सिटी एसपी ने बताया कि गोकशी और पुलिस पर हमले के आरोप में केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 

ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार
भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?

Latest India News