A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Paytm से रेलवे टिकट ऐसे करें बुक, देखें आसान तरीका

Paytm से रेलवे टिकट ऐसे करें बुक, देखें आसान तरीका

बुकिंग के खुलने के 30 मिनट बाद आप पेटीएम के माध्यम से तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। आप या तो रेलवे स्टेशन में या आईआरसीटीसी वेबसाइट पर काउंटर पर तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

Paytm से रेलवे टिकट ऐसे करें बुक, देखें आसान तरीका- India TV Hindi Image Source : IRCTC Paytm से रेलवे टिकट ऐसे करें बुक, देखें आसान तरीका

नई दिल्ली: बुकिंग के खुलने के 30 मिनट बाद आप पेटीएम के माध्यम से तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। आप या तो रेलवे स्टेशन में या आईआरसीटीसी वेबसाइट पर काउंटर पर तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। नियम के अनुसार, तत्काल पीएनआर में अधिकतम चार यात्रियों को तत्काल टिकट के लिए बुक किया जा सकता है। आप बुकिंग के खुलने के 30 मिनट बाद पेटीएम के माध्यम से तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप रेलवे स्टेशन या आईआरसीटीसी वेबसाइट के काउंटर से भी तत्काल टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। नियम के अनुसार तत्काल PNR में अधिकतम चार यात्रियों के लिए टिकट बुक किया जा सकता है।

तत्काल बुकिंग के लिए समय:

तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे एसी क्लास के लिए और गैर-एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे यात्रा की डेट से एक दिन पहले खुलती हैं। या अगर आपको कल यात्रा करनी है तो आज तत्काल बुकिंग करानी होगी। 

Paytm के माध्यम से तत्काल टिकट कैसे बुक करें

  • अपने पेटीएम एकाउंट में जाएं।
  • सोर्स और डेस्टीनेशन दर्ज करें
  • अपनी यात्रा की तारीख चुनें
  • अपनी ट्रेन का चयन करें
  • कोटा को 'तत्काल' के रूप में चुनें और 'बुक' बटन पर क्लिक करें
  • यात्री विवरण डाले
  • अपनी यात्रा के लिए पसंदीदा बर्थ का चयन करें
  • भुगतान गेटवे पर एक बार इंटरनेट बैंकिंग, भुगतान वॉलेट, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके टिकटों का भुगतान करें
  • अपने ई-टिकट का प्रिंट आउट लें

इसके अलावा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने कुछ ही मिनटों में रेलवे टिकट बुकिंग करना सरल बना दिया है। लोग अब आईआरसीटीसी वेबसाइट या एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (ऐप) का उपयोग करके अपने मोबाइल फोन के माध्यम से रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं।

IRCTC वेबसाइट/मोबाइल फोन से ऐप पर रेलवे आरक्षित टिकट बुक करने का तरीका:

  • अपने मौजूदा IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ URL irctc.co.in/mobile पर लॉगिन करें या IRCTC का ऐप डाउनलोड करें।
  • 'ट्रेन टिकट' के विकल्प के तहत 'मेरी यात्रा की योजना' पर क्लिक करें।
  • यात्रा की तारीख चुनें और ट्रेन चुनें।
  • मौजूदा यात्री सूची का उपयोग करें या यात्रियों की संख्या ड़ाले।
  • बुकिंग कन्फर्म करें और क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई/पेटीएम के माध्यम से भुगतान करें।

पढ़ें- आधार को लेकर UIDAI ने बताया नंबर, एक कॉल में मिल जाएगी पूरी जानकारी

पढ़ें- ALERT: रेलवे ने रद्द की कई मेल और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें

पढें- किसान आंदोलन से आई बेहद दुखभरी खबर

पढ़ें- आम आदमी पार्टी के इस बड़े नेता को 2 साल जेल की सजा

पढें- BBC ने भारत से मांगी मांगी माफी, जानें पूरा मामला

पढें- ट्रंप के विदाई भाषण की दिल को छू जाने वाली बातें, कहा- मैं वापस आऊंगा...

Latest India News