Friday, March 29, 2024
Advertisement

रेलवे ने रद्द की कई मेल और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्रा से पहले यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें। रेलवे ने यात्रियों के लिए बहुत जरुरी सूचना जारी करते हुए बताया उसने 23, 24 और 25 जनवरी को कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 23, 2021 20:28 IST
रेलवे ने रद्द की कई मेल और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्रा से पहले यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट- India TV Hindi
Image Source : RAILWAYS रेलवे ने रद्द की कई मेल और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्रा से पहले यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: यात्रीगण कृपया ध्यान दें। रेलवे ने यात्रियों के लिए बहुत जरुरी सूचना जारी करते हुए बताया उसने 23, 24 और 25 जनवरी को कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दिया है। रेलवे ने ऐसा ठाणे और मुलुंड स्टेशनों के बीच सभी 6 लाइनों पर एक विशेष ट्रैफिक और पावर ब्लॉक का कार्य होने के चलते किया है। 23 और 24 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली 02106 गोंदिया-मुंबई स्पेशल कल्याण स्टेशन तक ही चलेगी।  

रद्द की गई ट्रनों की लिस्ट

  1. ट्रेन संख्या 07058 सिकंदराबाद-मुंबई स्पेशल जेसीओ 23.1.2021 और 24.1.2021
  2. ट्रेन संख्या 07317 हुबली-एलटीटी स्पेशल जेसीओ 23.1.2021 और 24.1.2021
  3. ट्रेन संख्या 07057 मुंबई सिकंदराबाद स्पेशल जेसीओ 24.1.2021 और 25.1.2021
  4. ट्रेन संख्या 07318 एलटीटी-हुबली स्पेशल जेसीओ 24.1.2021 और 25.1.2021

पढें- Indian Railways: अभी करें बुकिंग, आज फिर नई ट्रेन का ऐलान, देखें तरीका

भारतीय रेलवे ने मऊ-आनंदविहार टर्मिनस के बीच द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी को 24 जनवरी से चलाने का ऐलान कर दिया है। रेलवे प्रशासन द्वारा 05025 मऊ-आनंद विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 24 जनवारी से शुरू की जा रही है। यह ट्रेन अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को एवं 05026 आदंन विहार टर्मिनस-मऊ द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को चलाई जाएगी। आप इन ट्रेनों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।

पढें- किसान आंदोलन से आई बेहद दुखभरी खबर

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने हावड़ा-काठगोदाम दैनिक पूजा विशेष गाड़ी का विस्तार 2 अप्रैल तक कर दिया है। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। रेलवे ने जानकारी देते हुए बताय कि 03019/03020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा दैनिक पूजा विशेष गाड़ी की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है। ऐसे में 31 तक जनवरी तक चलाई जा रही 03019 हावड़ा-काठगोदाम पूजा स्पेशल 31 मार्च तक और 2 फरवी तक चलाई जा रही 03020 काठगोदाम-हावड़ा दैनिक पूजा विशेष गाड़ी की अवधि विस्तार 2 अप्रैल तक कर दिया गया है। 

पढें- ट्रंप के विदाई भाषण की दिल को छू जाने वाली बातें, कहा- मैं वापस आऊंगा...

इसके अलावा पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण जयनगर से 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास - जन्डियाला - अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास - तरनतारन - अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।

पढें- BBC ने भारत से मांगी मांगी माफी, जानें पूरा मामला

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की गई, देखें लिस्ट

Image Source : RAILWAYS
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की गई, देखें लिस्ट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement