A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जाएंगे HRD मंत्रालय के अधिकारी, शैक्षिक सुविधाओं को बढ़ाने की तलाशेंगे संभावनाएं

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जाएंगे HRD मंत्रालय के अधिकारी, शैक्षिक सुविधाओं को बढ़ाने की तलाशेंगे संभावनाएं

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों का एक दल शीघ्र ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का दौरा करेगा।

HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों का एक दल शीघ्र ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का दौरा करेगा। यह दल वहां पर शैक्षिक सुविधाएं बढ़ाने और उनके सफल क्रियान्वयन की संभावनाएं तलाशेगा। रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए कृतसंकल्प है।’’ 

उन्होंने कहा कि इसी क्रम में शीघ्र ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों का एक दल इन दोनों क्षेत्रों के दौरे पर जाकर वहां पर शैक्षिक सुविधाएं बढ़ाने पर और उनके सफल क्रियान्वयन की संभावनाएं तलाशेगा। बता दें कि इस महीने के प्रारंभ में सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को समाप्त कर दिया था।

केंद्र सरकार ने धारा 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द करने के साथ-साथ राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख, के रूप में विभाजित करने का निर्णय किया था। दो केंद्र शासित प्रदेश 31 अक्तूबर को अस्तित्व में आ जाएंगे।

(इनपुट- भाषा)

Latest India News